शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023
शिकायत के बाद महालक्ष्मी सॉरटेक्स राईस मिल की कलेक्टर ने टीम बना कराई जांच
नॉन से पत्राचार कर मांगी गई धान व चावल के मात्रा की जानकारी,सोमवार को सौपी जायेगी रिर्पोट
अनूपपुर। जिले कोतमा तहसील अंतर्गत देवगवां में संचालित महालक्ष्मी सॉरटेक्स राईस मिल द्वारा मिलिंग नीति के विरूद्ध जाकर धान मिलिंग करने के खबर के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथ लहरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा 24 फरवरी को महालक्ष्मी सॉरटेक्स राईस मिल पहुंच कर मिल परिसर में भंडारित धान व चावल के स्टॉको की जांच करते हुये पंचनामा तैयार किया।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने बताया कि जांच में मिल संचालक ने बताया कि उसने 170 लॉट धान का अनुबंध किया था, जिसमें 6 लॉट धान अभी कैसिंल कराया जाना हैं तथा 7 लाट धान का उठाव नही किया गया। जिसमें उसने 141 लॉट धान के विरूद्ध 102 लॉट चावल जमा किये जाने तथा मिल परिसर में 29 हजार 185 बोरी धान व 4 हजार 500 बोरी चावल भंडारित पाया गया। इसके अलावा लगभग 1 हजार बोरी किनकी पाई गई, जो धान की मिलिंग के दौरान वो मिल संचालक की मानी जाती है, जिसे लॉट में नही जोड़ा जाता है। वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द से जानकारी चाही गई। जिन्होने ऑनलाईन पोर्टल में दर्ज 151 लॉट चावल के डीओ जारी होने तथा उसके विरूद्ध 114 लॉट धान का उठाया गया जिसके बदले 100 लॉट चावल जमा किया गया है।
वहीं पूरे मामले में नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के पोर्टल में दर्ज लॉटों की संख्या व मिलर के बताये गये संख्या में भिन्नता होने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के डीएम मधुर खुर्द से पत्राचार करते हुये आज दिनांक 24 फरवरी तक महालक्ष्मी सॉरटेक्स राईस मिलर द्वारा जिले के विभिन्न गोदामों से अब तक उठाये गये धान व उसके विरूद्व जमा किये गये चावल के लॉटों की संख्या व मात्रा को पोर्टल में दर्ज कर उसे अपडेट करते हुये जानकारी चाही गई है। सीमा सिन्हा ने बताया कि उक्त मामले में नागरिक आपूर्ति विभाग से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जा सकेगी।
उठाव का तत्काल ऑनलाईन नही होता अपडेशन
जिले में हुई उपार्जित धान का मिलर द्वारा मिलिंग के लिये किये गये उठाव व उसके विरूद्ध जमा किये जाने वाले चावल की मात्रा व लॉट संख्या का तत्काल नागरिक आपूर्ति विभाग के पोर्टल में ऑनलाइन अपडेशन होना चाहिये। लेकिन नॉन द्वारा डीओ जारी किये जाने के बाद मिलर द्वारा गोदाम से धान का उठाव तो कर लिया जाता है, लेकिन पोर्टल में ऑनलाईन अपडेशन दो से चार दिन होता है। जिसके कारण मिलर धान उठाव किये गये धान के उठाव व चावल जमा की वास्तवित स्थिति का पता नही चल पाता है। जिससे विभागीय अधिकारियों पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े होते है और कालाबाजारी का बढ़ावा मिलता है।
डीएम नॉन के गोदाम के संचालको पर लगाये आरोप
मामले की जानकारी के अनुसार जब पूरे मामले में नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द से इस पूरे मामले में चर्चा की गई और अलग-अलग मात्रा व लॉटो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होने बताया कि अगर कोई मिलर गोदाम से धान का उठाव व चावल जमा करता है और उसके दस्तावेज हमारे पास नही पहुंचते है जिसके कारण पोर्टल अपडेट नही हो पाता। इस संबंध में जानकारी गोदाम वाले ही दे सकते है कि उक्त मिलर वे कहां-कहां से धान उठाया। जब गोदम से धान व चावल के दस्तावेज प्राप्त होते है तो उसके बाद ही हमारे द्वारा पोर्टल में मिलरों द्वारा उठाव किये गये धान व चावल की ऑनलाईन अपडेशन की जाती है।
प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर, कुंजाम सिंह का कहना हैं कि नागरिक आपूर्ति से पत्राचार कर पोर्टल में दर्ज ऑनलाईन अपडेट की जानकारी धान व चावल की सही मात्रा की जानकारी लेकर जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपी जायेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें