सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
विकास यात्रा में शत-प्रतिशत क्षेत्र के लोगो से संवाद कर जन कल्याण विकास का उद्देश्य्- आशीष वशिष्ठ
अनूपपुर। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से पात्र हितग्राहियों को जोड़ने तथा जरूरतमंद लोगों का जीवन बेहतर हो। इस मंशा से शासन की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा विकास कार्यों, सुशासन व मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान से वंचित या छूटे हुए लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधि तथा विकास यात्रा के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, हितलाभ वितरण, पेसा एक्ट की जनजागरूकता तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सोमवार को नवागत कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने विकास यात्रा के संबंध में पत्रकार से रूबरू होते हुए कही। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर अंजली द्विवेदी रहीं।
कलेक्टर ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान लोक कल्याणकारी विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न शासकीय संस्थानों का निरीक्षण भी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को कराया जाएगा। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के प्रयास भी किए जाएंगे। प्राप्त सुझावों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन तथा मांग संबंधी ज्ञापन भी नागरिकों से स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयास से ही प्रगति विकास और जन कल्याण के परिणाम आएंगे।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मैदानी क्षेत्रों की सकारात्मक और नकारात्मक खबरें प्राप्त होती हैं, जिसे संज्ञान में लेकर व्यवस्था के सुधार के प्रयास भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से शत-प्रतिशत क्षेत्र को कवर करने का प्रयास होगा। इस दौरान हितलाभ से लाभान्वित लोगों से संवाद किया जाएगा तथा उनके विचार भी लोगों से साझा कराए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि के लाभ देने के भी प्रयास होंगे। जन समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित कर सकारात्मक निराकरण के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने पत्रकारों से विकास यात्रा के दौरान जन जागरूकता किए जाने तथा इस संबंध में आवष्यक सुझाव भी देने की अपील की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकास यात्रा के लिए तय किए गए रूटचार्ट की जानकारी दी। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी साझा करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत पात्रताधारी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें