https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

बेर तोड़ने गए 4 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत

अनूपपुर/भालूमाड़ा। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के जमुना कॉलरी में 9 फरवरी की दोपहर 4 वर्ष के मासूम की कुएं के पास लगी बेर के पेड़ से बेर तोड़ने का प्रयास में कुएं में गिर कर डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की। जानकारी अनुसार एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी वार्ड क्रमांक 4 निवासी दीपक यादव का 4 वर्षीय पुत्र विशू अपने अपने बड़े भाई 5 वर्षीय शिवाय के साथ डबल स्टोरी के पास स्थित कुएं के पास लगी बेर के पेड़ से बेर तोड़ने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक मासूम बालक विशू कुएं में गिर गया जिसकी डूबने से मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर मौजूद बड़े भाई शिवाय ने घटना की जानकारी घर पर दी गई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया और परिवार तथा आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर विशू का शव कुएं से निकाला गया। घटना की सूचना थाना भालूमाडा ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की। घटना की जानकारी पर पसान नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह, उपाध्यक्ष अजय यादव, पार्षद सविता सिंह, गीता यादव, अब्दुल कलाम सहित जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सुरेश शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...