https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

परेशान वार्डवासियों ने नपा की सड़क को पीडब्ल्यूडी को देने की मांग

शंकर मंदिर से बस्तीन मार्ग पीडब्ल्यूडी से बनवाने का सौंपा ज्ञापन, 20 दिनों में कार्य प्रारंभ नही होने पर होगा अनशन
अनूपपुर। नगर के लोगो ने नगर पालिका अनूपपुर के वार्डो की खराब सड़क से परेशान होकर नगर की सड़को को लोक निर्माण को देने की मांग की हैं। वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत शंकर मंदिर चैराहा से सामुदायिक भवन अनूपपुर (देवानटोला) तक पीडब्ल्यूडी से सीसी रोड का निर्माण कराये जाने को लेकर वार्डवासियों ने 2 फरवरी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा। साथ ही कहां हैं कि 20 दिनों में कार्य प्रारंभ नही होने पर होगा अनशन करेंगे। वार्डवासियों ने बताया कि नगर पालिका की बनाई सड़के 6 माह से ज्या2दा नहीं चलती हैं और इसका खमियाजा नगर के लोगों को उठाना पड़ता हैं। घटिया निर्माण से हमारे कर का गलत उपयोग कर हम पर और अधिक कर का बोझ डालते हैं। नगर की सभी सड़के इसी तरह का हाल हैं। शिकायत करनेपर कोई सुनवाई नहीं होती। अगर इन सड़को के निर्माण की जिम्मेादारी लोक निर्माण विभाग को दी जाती हैं तो सड़क चलने लायक तो बनेगी। सौंपे गये ज्ञापन में वार्डवासियों ने कहा हैं कि वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत शंकर मंदिर चौराहे से सामुदायिक भवन अनूपपुर देवानटोला तक विगत 15 वर्षो से सीसी रोड नही बन पा रही हैं। बीते तीन पंचवर्षीय से चुनाव का मुद्दा बनकर रह गया है। जिसके कारण अब आमनजों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय में सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो जाती है। जबकि इस मार्ग से पिपरिया, दुलहरा, कांसा, लखनपुर, गोबरी सहित कई ग्राम पंचायतो के ग्रामीण आनाजाना होता है। गर्भधात्री महिला, स्कूली बच्चे, रोजमर्रा से जुड़े व्यापारी इस मार्ग मे दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। वार्डवासियों ने इस मार्ग को नपा अनूपपुर से लेकर पीडब्ल्यूडी से सड़क बनाये जाने की मांग की है। साथ ही कहा हैं कि 20 दिवस के अंदर सड़क निर्माण के लिये जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जाता है तो सभी वार्डवासी सड़क बनावाये जाने हेतु रैली निकालकर अनसन में बैठेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...