रविवार, 12 फ़रवरी 2023
श्रीराम वन गमन पथ पर्यटन के विकास के साथ दुनिया के लोग भगवान राम की महिमा से परिचित होंगे - कुलपति
अनूपपुर। भगवान श्री राम के वन गमन पथ के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों का विकास तो होगा ही साथ ही सांस्कृतिक विकास में यह कोरिडोर निश्चय ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। भारत के दूर-दराज के हिस्सों में बसे लोगों के साथ दुनिया के लोग इस कोरिडोर के माध्यम से भगवान राम की महिमा से परिचित होंगे। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकण्टक के पर्यटन प्रबंधन विभाग द्वारा श्री राम वन गमन पथ और पर्यटन विकास संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन का समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने कहीं।
सेवानिर्वत, भारतीय वन सेवा मध्यप्रदेश कैडर डॉ. रामगोपाल सोनी ने राम वन गमन पथ पर आधारित अपने गहन शोध के निष्कर्षो को प्रतिभागियों के समक्ष रखा साथ ही आपने पूर्व में हुए कई अनुसंधानों का सहारा लेते हुए राम वन पथ गमन पर अपनी बात रखी।
पर्यटन प्रबंधन विभाग, पुदुचेरी विश्वविद्यालय, पुदुचेरी प्रो. सम्पदा कुमार स्वेन ने श्री राम वन गमन पथ को एक सर्किट के रूप में विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि भारत सरकार निरंतर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दे रही हैं तथा प्रतिवर्ष बजट में अतिरिक्त धन का आवंटन पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। रामवन गमन पथ का विकास एक सर्किट के रूप में होना चाहिए जो निश्चय ही आम आदमी की आजीविका को बेहतर करेगा तथा व्यक्ति की गुमने व तीर्थ करने की अभिलाषा को भी पूरा करेगा।
प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, नव नांलदा महाविहार, विश्वविद्यालय, नालंदा प्रो. विजय कुमार कर्ण ने कहा कि श्री रामवन गमन पथ में आध्यात्मिक पर्यटन के विकास से लोगों का सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास होगा। पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष ने प्रो. जी.बी.एस. जोहरी ने कहा कि श्रीराम की आभा का फैलाव विभिन्न संस्कृतियों तथा देशों जैसे इजिप्ट, इटली तक विस्तारित है। इस अवसर पर प्रबंधन संकाय के सकांयाध्यक्ष प्रो. ए.पी. सिंह ने पर्यटन उद्योग एवं रामवन गमन पथ पर अपनी बात रखी। अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, पर्यटन प्रबंधन विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने संगोष्ठी के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा संगोंष्ठी के सह-संयोजक डॉ. रोहित बोरलीकर ने आभार प्रकट किया। संचालन प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राहिल युसुफ जई ने किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें