https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

विकास योजनाओं और उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाने की आवश्यकता- भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी

जिला कार्यसमिति की बैठक में की गई पूर्व कार्यों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा
अनूपपुर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी तथा मंडल कार्यकारिणी की बैठक संगठन के नजरिए से महत्वपूर्ण होती हैं। भाजपा में कार्य करने वाले सभी लोगों ने राष्ट्र हित और समाज हित को प्राथमिकता दिया हैं। कार्यकर्ता का लक्ष्य होता है कि देश और समाज आगे बढ़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास की अनेक योजनाएं और उपलब्धियां हमारे पास हैं जिनको लेकर जनता के बीच जाने की आवश्यकता हैं। हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं और तीनों विधानसभा में प्रचंड जीत हासिल हो इस लक्ष्य को लेकर आगामी समय में कार्य करना हैं। 19 फरवरी को भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिला कार्यसमिति की बैठक में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहीं। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने आगामी कार्य योजना को लेकर कार्यकर्ताओं को दी जानकारी। बैठक में भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, रामलाल रौतेल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेश गौतम, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री इरशाद अहमदशातिल रहें। अनूपपुर जिले के प्रभारी डॉ.राजेश मिश्रा ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संगठन के आगामी कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 21 एवं 22 फरवरी को मंडल की बैठक करनी है 23 जून 24 फरवरी को शक्ति केंद्र की बैठक करने के साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को बूथ की बैठक करते हुए मन की बात कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करना है। बूथ सशक्तिकरण योजना दो को लेकर आगे कार्य करना हैं। उन्होंने 51% वोट को पार्टी के पक्ष में लाने के लक्ष्य को हासिल करने हेतु मार्गदर्शन दिया। पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कार्यकर्ता,कार्यालय और कार्यक्रम भाजपा के कार्यों को आगे बढ़ाने में अहम हिस्सा बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले इस बात पर जोर देते हुए पुराने कार्यकर्ताओं के संघर्ष को सामने रखा। तो वही पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव ही परीक्षा का समय होता हैं जहां पर संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की परीक्षा होती हैं और हम सभी को प्रयास करना हैं कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज कराएं। दूसरे दल में ताकत नहीं है कि भाजपा को मात दे सके। बूथ जीता चुनाव जीता, अपना बूथ सबसे मजबूत, पार्टी के दिशा निर्देश पर कार्य करने की आवश्यकता हैं। हर घर को हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है उसे चिन्हित कर बताने की जरूरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...