https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

दो अलग-अलग मामलो में दो में न्यायालय उठने तक की सजा

एक अन्य प्रकरण में मारपीट के दो आरोपी को 01-01 वर्ष का कारावास
अनूपपुर। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेकट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवताल पटेल की न्यायालय ने दो अलग-अलग प्रकरण थाना चचाई के धारा 279, 337 भादवि एवं 185, 39/192 एम.व्ही.एक्ट के आरोपी रज्जन बैगा पुत्र मैकू बैगा निवासी तिपान खोली चचाई को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 6500 रू. अर्थदण्ड, एवं थाना कोतवाली अनूपपुर के आपराधिक प्रकरण में धारा 341, 294, 323, 324, 506, 34 भादवि के आरोपीयों दादूराम उर्फ छोटू एवं वीर उर्फ रघुवीर बैगा दोनों निवासी पुरानी बस्ती को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1-1 हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। एक अन्य प्रकरण में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेकट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवताल पटेल की न्यायालय ने थाना चचाई के धारा 294, 323, 506 भाग-2, 34 भादवि के आरोपी प्रतापी लाल उर्फ रामप्रताप काछी एवं किरन कुशवाहा पुत्र प्रतापी लाल उर्फ रामप्रताप काछी, दोनों निवासी ग्राम सकोला को एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 1600 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। सभी मामलों में सहयक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने पैरवी की है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने 10 फरवरी को बताया कि 12 जनवरी 2020 को फरियादी अपनी खेत में गेहूं की फसल देखने गये थे, तभी वहां आरोपित प्रतापी लाल कुशवाहा एवं किरन कुशवाहा उसके खेत में बाडी बना रहें थे, उसने पूछा कि खेत में क्यों बाडी बना रहे हो, यह मेरा खेत है, इस पर आरोपित ने उसे कहा कि तू यहां क्यो आई है, तुझे क्या मालूम कि किसका खेत है, तब वह बोली कि अपना खेत देखने आई हूं, पापा को जाकर बताती हूं, इसी बात पर आरोपितो ने मां बहन की गालियां देते हुए मारपीट करने लगे तथा प्रतापी हंसिया से उसके बांये हाथ में मार दिया। हल्ला गुहार करने पर फरियादी के भाई व पिता द्वारा बीच बचाव किया गया। इस पर प्रतापी बोला कि आज तो बच गयी, दुबारा जान से खत्म कर दूंगा। मारपीटर से फरियादी के बांये हाथ में चोट है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना चचाई द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। दूसरे प्रकरण आरोपित रज्जन बैगा 25 जून को 2020 को ग्राम धनपुरी ओ.सी.एम. बैरियर के पहले देवहरा थाना चचाई मार्ग पर दो पहिया वाहन बिना नम्बर की उपेक्षा व उतावलेपन से चलाकर मानव जीवन संकटपन्न करने फरियादी आहत रानी प्रजापति को चोटिल करते हुए वाहन को मार्ग पर शराब के नशे की हालत में बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया। जिस पर न्यायालय ने न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई। तीसरे प्रकरण में अनूपपुर पुरानी बस्ती के आरोपितों ने 26 अगस्त् 2018 को थाना कोतवाली में वीर बैगा के घर के सामने फरियादी संतोष रौतेल का रास्ता अवरूद्ध करते हुए सहअभियुक्त के साथ मिलकर फरियादी को मां बहन की गाली देते हुए हाथ की कलाई एवं बांह में दांत से काटा और जान से मारने की धमकी दी, जिस पर न्या‍यालय ने दोनो आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...