https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

फुनगा पुलिस ने कार का पीछा कर गांजा परिवहन करते कार सहित 31.3 किग्रा. जप्त, आरोपित फरार

अनूपपुर। फुनगा चौकी में अवैध गांजा के परिवहन की मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह फुनगा से केशवाही मार्ग के चमन चौक में घेराबंदी कर कार पीछा करते हुए कार की डिक्की में 31.3 किग्रा. अवैध गांजा जप्तव किया। जिसकी अनुमानित कीमत 3.10 लाख रुपये आंकी गई हैं। साथ ही गांजा की तस्करी करते कार की भी जप्तीव की गई। दोनो की कीमत 6.10 लाख रु. को जप्त किया गया है। चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक ने बताया कि 08 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध गांजा का परिवहन करते दो व्यक्ति कार से जैतहरी से फुनगा के रास्ते केशवाही की ओर जाने वाले है। सूचना पर उनि. सुमित कौषिक के नेतृत्व में विषेश टीमें गठित कर बताये हुए मार्ग चमन चौक में घेराबंदी की गई। इसी दौरान संदिग्ध वाहन कार क्र0 सीजी 22 3627 के आने पर उसका पीछा करते हुए चिरईभार के जंगल ग्राम रक्सा रोड की ओर भागते समय जंगल में पड़े पत्थर में टकराकर कार क्षतिग्रस्त होकर फंस गई आरोपित वाहन को वही छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गयें। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में 31.3 किग्रा. गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 3.10 लाख रुपये एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में प्रयुक्त कार की कीमत 03 लाख रुपये कुल 6 लाख10 हजार रु. को जप्त किया गया। जिस पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मालिक की तलाश कर अग्रिम विवेचना की जा रही हैं। कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौषिक, सउनि. जितेन्द्र मिश्रा, आर. देवेन्द्र तिवारी एवं राकेश कनासे शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...