https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

मानसिक रूप से परेशान युवक ने खाया जहर, उपचार दौरान मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती अनूपपुर में 22 वर्षीय युवक ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर स्थिति में परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की देर रात मौत पर होने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है। जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर के पुरानीबस्ती वार्ड नंबर 14 निवासी 22 वर्षीय अंकित कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मनोज कुशवाहा ने शनिवार की रात घर पर अज्ञात कारणों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ (सल्फास) का सेवन कर लिया जिससे युवक की स्थिति गंभीर होने पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया। जिसकी उपचार दौरान देर रात मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने रविवार को परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा व परीक्षण उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी। परिजनों के अनुसार युवक अज्ञात कारणों से मानसिक रूप से परेशान होने के कारण जहरीला पदार्थ का सेवन की बात बताई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले घनश्यालम बसोर की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस.गेमिंग बेवसाईट के मा...