https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

गांव जाने के इंतजार में खड़े अधेड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, मौत

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत सड़क के किनारे खड़ें 50 वर्षीय अधेड़ गांव जाने के लिए सड़क किनारे ऑटो या बस के इंतजार में खड़ा था तभी माल वाहक वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे अधेड़ की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवां पड़रिया निवासी 50 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र वीरन सिंह राठौर शुक्रवार को घर के लिए घरेलू सामग्री लेने के लिए खूटाटोला बाजार से वापस गांव आने के लिए दोपहर 3 बजे सड़क किनारे वाहन के इंतजार में खड़ा था तभी से वेंकटनगर से अनूपपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक CG 20 BD 1018 के चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया,जिससे अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी जैतहरी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक को जप्त करते चालक की खोजबीन में लग गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...