मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023
संविदा एनएचएम कर्मचारी 23 को रहेंगा सामूहिक अवकाश पर, सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अनूपपुर ने अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश की सूचना ज्ञापन मंगलवार 21 फरवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ. सुरेश चंद्र राय को दिया।
ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार अपनी तीन सूत्री मांगो व अधिकारों जिनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित किये जाने, आउटसोर्स प्रथा में किये गए सपोर्ट स्टॉफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज करने, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15 फरवरी से 3 जनवरी तक की गई अनिश्चितकॉलीन हड़ताल के दौरान जिन संविदा कर्मचारियों पर पुलिस प्रकरण दर्ज किये गये उन्हे तत्काल वापस लिये जाने की मांग शासन प्रशासन के समक्ष रखा जा रहा हैं लेकिन शासन द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष है। शासन द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंकने बताया कि मांगो को लेकर 15 दिसम्बर से 3 जनवरी तक अनिश्चितकॉलीन हड़ताल पर रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आयुक्त एवं मिशन संचालक के द्वारा 1 माह के अंदर मांगा को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। जिस पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल को 1 माह के लिये स्थगित किया गया था, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा 1 माह से अधिक समय होने के बावजूद मांगो को पूरा नही किया गया है। जिसके कारण संवदिा स्वास्थ्य कर्मचारियों में फिर हड़ताल पर जाने को मजबूर है।
संविदा कर्मचारियों की मांगो के समर्थन में सभी एनएचएम संविदा कर्मचारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि विरोध स्वरूप सभी संविदा कर्मचारी 23 फरवरी को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान सामान्य जन मानस को होने वाली असुविधा की समस्त जवाबदेही जिला प्रशासन एवं शासन को होगी। ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष सहित संरक्षक सुनील नेमा, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश शुक्ला, उपाध्यक्ष भाईलाल पटेल, कोषाध्यक्ष रामसेवक अहिरवार, अजय शर्मा, राजू बेलवाल सहित अन्य संविदा कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले घनश्यालम बसोर की जमानत याचिका निरस्त
अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस.गेमिंग बेवसाईट के मा...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें