कोतमा। पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से पशु तस्कर अवैध पशुओं को भर कर बूचड़खाने में ले जाने की तैयारी कर रहे थे जिसकी जानकारी कई बार समाजसेवी ओं के द्वारा पुलिस प्रशासन को दी जा चुकी लेकिन कुछ पुलिसवाले के हाथ इन पशु तस्करों के साथ मिले होने के कारण इन पर कार्यवाही नहीं हो रही थी।30 सितम्बर रात्रि लगभग 11बजे में बजरंग दल ने मावेशियो से भरे ट्रक को पकड कर भालूमाडा थाना के सुपुर्द कर दिया। बजरंगियो के अनुसार ट्रक बूचड़खाने जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के लोग पहुचकर ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया।
रविवार, 30 सितंबर 2018
बूचड़खाने जा रहे मवेशियों से भरा ट्रक बजरंगीयो ने पकड कर किया पुलिस के हवाले
कोतमा। पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से पशु तस्कर अवैध पशुओं को भर कर बूचड़खाने में ले जाने की तैयारी कर रहे थे जिसकी जानकारी कई बार समाजसेवी ओं के द्वारा पुलिस प्रशासन को दी जा चुकी लेकिन कुछ पुलिसवाले के हाथ इन पशु तस्करों के साथ मिले होने के कारण इन पर कार्यवाही नहीं हो रही थी।30 सितम्बर रात्रि लगभग 11बजे में बजरंग दल ने मावेशियो से भरे ट्रक को पकड कर भालूमाडा थाना के सुपुर्द कर दिया। बजरंगियो के अनुसार ट्रक बूचड़खाने जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के लोग पहुचकर ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया।
रेल रोको आन्दोलन के पूर्व रेल प्रशासन दिया ने मांगी मांगे, अनशन समाप्त
2 एक्स.ट्रेन के ठहराव के लिये बोर्ड को भेजा प्रस्ताव


कलेक्टर अनुग्रह पी का कहना है कि
लम्बी दूरी की टे्रनों के ठहराव को लेकर नगर विकास मंच द्वारा किए जाने वाले अनशन में
प्रशासनिक स्तर पर डीआरएम बिलासपुर से चर्चा कर समस्या के निदान की अपील की गई। जिसमें
रेलवे बिलासपुर ने तत्काल ही मामले में पत्र रेल मंत्रालय को भेजा। इस दौरान हमने भी
नगर विकास मंच के सदस्यों को समझाते हुए रेलवे द्वारा मांगी गई मोहल्लत पर विचार कर
अपना अनशन समाप्त करने की अपील की। हालंाकि जिला प्रशासन का मानना था कि ३० सितम्बर
को रेल रोको आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित हो सकता था। जिसे रेल प्रशासन ने सूझबूझ
से समाधान निकाला। विदित हो कि बिलासपुर-कटनी रेल खंड के जैतहरी रेलवे स्टेशन से लगभग
आधा सैकड़ा लम्बी दूरी की ट्रेने गुजरती हैं। जिसमें एक भी ट्रेन का ठहराव जैतहरी रेलवे
स्टेशन पर नहीं है। इससे जैतहरी के आधा सैकड़ा से अधिक गांव के यात्रियों को लम्बी
दूरी की ट्रेन सफर के लिए अनूपपुर रेलवे स्टेशन आना पड़ता है। पूर्व में जनप्रतिनिधियों
सहित रेलवे प्रबंधन अधिकारियों से भी जैतहरी रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी के एक्सप्रेस
ट्रेनों जिसमें पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, बरौनी-गोंदिया, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस
आदि के ठहराव को लेकर चर्चा की थी। जिसमें रेलवे अधिकारियों ने ठहराव को लेकर आश्वासन
दिया था। लेकिन वर्ष 2018-19 रेल बजट के बाद भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जैतहरी के लिए
प्रस्तावित नहीं हुआ था। जिससे नाराज नगर विकास मंच जैतहरी के युवाओं ने 20 सितम्बर को जल सत्याग्रह
करते हुए 25 सितम्बर से आमरण अनशन आरम्भ की थी। यहीं नहीं अनशनकारियों के साथ जैतहरी के ग्रामीणों
ने ट्रेन नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने
की बात कही थी।
बिजली कर्मचारी महासंघ मिला ऊर्जा मंत्री से समस्या दूर करने का मिला अश्वासन
अनूपपुर। बिजली कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जामंत्री पारस
जैन तथा ऊर्जा सचिव से मिलकर समस्याओंको दूर करने करने चर्चा की गई। जिसमें ऊर्जा मंत्री
के द्वारा संघ द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने पर सहमति जताई गई। जिसमें विद्युतकर्मियों
को सातवें वेतनमान की विसंगति दूर करने,
छठवे
वेतनमान की ग्रेड पे विसंगति दूर करने, मीटर वाचक की सेवा जारी रखने का परीक्षण
करवाने मकान किराया, वाहन भत्ता सहित अन्य सुविधाएं जारी रखने, संविदा कर्मियों को राष्ट्रीय त्योहारों पर अतिरिक्त वेतनमान देने,पूर्व क्षेत्र संविदा कर्मियों
को अन्य कंपनियों के समान वेतन देते हुए एरियस प्रदान करने, डिप्लोमा उत्तीर्ण कर्मचारियों
को जूनियर इंजीनियर बनाने,कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने,विद्युत सहकारी समितियों
को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार वेतन देने,ट्रांसमिशन कंपनी में परीक्षण सहायक
को ओवरटाइम ,नाइट एलाउंस देने पर सहमति बनी जिसके आदेश जल्द ही जारी किए जायेगे। इस बैठक में
बिजली कर्मचारी महासंघ के केपी सिंह,श्रीनिवास मिश्रा, हेमंत तिवारी, मधुकर सांवले, बिजली महासंघ के प्रदेश महामंत्री
किशोरी लाल रैकवार मनोहर पाटीदार, राजकुमार नायक, कमल जैन, केशव प्रसाद तिवारी व जे.पी.तिवारी
शामिल रहे थे।
चोरी के मोबाईल के साथ आरोपी गिरफ्तार
भाठेमसं ने मजदूरो को शोषण के खिलाफ मुख्यमंत्री का करेगा घेराव

जन अभियान परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान
राजेन्द्रग्राम। जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीबारी में जन अभियान परिषद ने स्वच्छ
भारत अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाकर रैली निकाली एवं लोगों को स्वच्छता के
लिए जागरूक करते हुए ग्रामीणो को अपने आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छ वातावरण में रहने
की सलाह दी। परिषद द्वारा चलाए गए स्वच्छता, साक्षरता एवं मतदाता जागरूकता अभियान
के माध्यम से जन समुदाय को निष्पक्ष मतदान करने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर उन्हें
प्रेरित किया गया। हायर सेकेण्ड्री स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जहां
विद्यालय परिषर को साफ स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया,विद्यालय एवं अस्पताल परिसर
के साथ-साथ गांव की साफ-सफाई की गई। अभियान के दौरान विद्यार्थी उन चिन्हित गांवो में
प्रतिदिन पांच घंटे तक श्रमदान करेंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गांव में रैली
निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दरौन अंशु केशरवानी,देवदीप शुक्ला एवं सीएमसी
एलडीपी के छात्र दुर्गेश सिंह,सोनकी मरावी, ज्योति बड़वाप,बसंती ग्राम विकास प्रस्फुटन
समिति बेनीबारी दीपक, बहुद्देशीय समाज सेवी संस्था बेनीबारी के सदस्यों का योगदान
सराहनीय रहा।
शनिवार, 29 सितंबर 2018
सेवानिवृत में दुख और खुशी दोनो का अनुभव होता है- आईबी शर्मा
ब्रर्दश क्लब ने विद्यालय के लिये
बढ़ाया हाथ
अनूपपुर। शिक्षकीय
जीवन के 42 साल के बाद सेवानिवृत्त हो रहे शा.मा.विद्यालय मौहरी के शिक्षक आई.बी.शर्मा
ने अपने अनुभव बांटते हुऐ कहां कि वर्ष 1977 में पुष्पराजगढ़ से प्रारंभ कर 2013 से मौहरी विद्यालय में पदस्थ
हूँ जहां प्राध्यापक पद से सेवानिवृत्त होकर जाना दुख और खुशी दोनो का अनुभव कर रहा
हूँ। दुख इस बात का की 42 साल के लम्बे कार्यकाल मे बहुत कुछ सीखने और बताने का अवसर
मिला जहा सभी का अच्छा सहयोग रहा सभी सहयोगियो का धन्यवाद और सुख इस बात का कि अब आजाद
हूँ चौराहो मे खुल कर अपनी बात रख सकता हूँ परिवार के बीच रहने का आनंद रहूँगा।
उन्होने बच्चो को सीख देते हुए कहा कि यह कुर्सी कभी खाली नही रहेगी आना जाना लगा रहेगा
किन्तु आप सभी मन लगाकर पढ़ाई कर अपना अपना मुकाम हासिल कर समाज मे नाम रोशन करे। इस
अवसर पर हाई स्कूल मौहरी प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव ने कहा कि श्री शर्मा के अनुभव
का लाभ हम सब को मिला है। आज सेवानिवृत्त नही अपितु नये युग की शुरूआत करेगे इसके लिये
हम सबकी तरफ से शुभकामनाऐ। इस पूरे कार्यक्रम में जिले का स्वंयमसेवी संगठन ब्रर्दश
क्लब ने शा.मा.विद्यालय मौहरी में अपना योगदान देने के लिये विद्यालय के शिक्षक संजय
श्रीवास्तव के अग्राह पर सहमति देते हुये कहा कि समय समय पर ब्रर्दश क्लब विद्यालय
में अपना समय व योगदान देगा। इस बीच क्लब ने
सभी बच्चो को बिस्कुट बांटा साथ सेवानिवृत्त शिक्षक आईबी शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट
कर शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच रामबाई, प्राचार्य अमगंवा,गोरसी सहित आसपास के विद्यालय
शिक्षक उपस्थित रहे।
कलेक्टर व कॉलरी प्रशासन समस्याओं को सुन दिया आश्वासन
धरना प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी
अनूपपुर। अनूपपुर
जनपद पंचायत के डोला ग्राम पंचायत में पानी की समस्या सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को
लेकर पिछले तीन दिनों से चला आ रहा आमरण अनशन शनिवार को कलेक्टर के साथ हुई बैठक के
बाद समाप्त हो गया। बैठक में कलेक्टर सहित अनशनकारियों के प्रतिनिधि दल, कॉलरी प्रशासन तथा प्रशासनिक
विभागीय अधिकारी शामिल हुए। जिसमें अनशनकारियों के प्रतिनिधि की ओर से रखी गई समस्याओं
पर कलेक्टर ने बारी-बारी से समस्याओं को सुनते हुए कॉलरी प्रशासन से निराकरण की अपील
की। समस्याओं पर कॉलरी प्रबंधन की ओर से पहुंचे अधिकारियों ने पानी, सड़क, बिजली सहित अन्य मामलों पर
अपनी सुविधाओं के अनुसार व्यवस्था बनाए जाने का आश्वासन दिया। जबकि कलेक्टर ने एसईसीएल
द्वारा प्रतिमाह आयोजित की जाने वाली डीआरसीटी की बैठक में कॉलरी प्रभावित गांवों के
पंच, सरपंच के साथ समस्याओं को भी सुनने तथा निराकरण के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर
ने जनप्रतिनिधियों को भविष्य में कॉलरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन
नहीं करने की चेतावनी भी दी है। कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि शनिवार को बुलाई गई
बैठक में पानी अहम समस्या रही, जिसके लिए वर्ष 2014 में कॉलरी द्वारा आवंटित
कराई गई 40 लाख रूपए को पीएचई के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया पूरी कराते हुए पानी टंकी और
पाईप लाईन बिछाने के लिए निर्देशित किया गया है। जबकि तत्काल पानी की सुविधा के लिए
कॉलरी द्वारा पानी की टैंकर से जलापूर्ति कराने की व्यवस्था को यथावत रखा है। इसके
लिए कॉलरी रोजाना कम से कम 10 पानी टैंकर की सुविधा मुहैया कराएगी। जरूरत पड़े तो अन्य टैंकर
की सुविधा भी उपलब्ध कराना होगा। कुछ लोगों ने मुआवजे की राशि नहीं मिलने की शिकायत
रखी, जिसमें आगामी बैठक में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। डोला ग्रामीण क्षेत्र
में सड़क की मांग पर कॉलरी ने माईनिंग के विस्तारित क्षेत्र के साथ डिप्लेरिंग एरिया
के कारण सड़क निर्माण से मनाही कर दी है। कॉलरी
का कहना है कि खुली कोल परियोजना होने के कारण अधिकांश हिस्सा डिप्लेरिंग एरिया है।
हालांकि अन्य क्षेत्रों में सड़क बनाने पर अपनी सहमति प्रदान की है। बिजली आपूर्ति
के लिए फिलहाल कॉलरी पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र
के लिए एमपीईबी से व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के साथ हुई बैठक के
बाद अनशनकारियों के प्रतिनिधि ने भी संतुष्टि जाहिर करते हुए सेवा शर्तो पर सहमति दी।
इसके साथ ही डोला में मूलभूत समस्याओं को लेकर आमरण अनशन तक छिड़ा विवाद शाम को नायब
तहसीलदार आरके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक मिराज अहमद द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर
समाप्त कराया गया। विदित हो कि आमरण अनशन में पंडित उमा दत्त मिश्रा के नेतृत्व में
सरपंच शांति देवी, उपसरपंच विकास पांडे, जनपद सदस्य शारदा मरावी, रामबाई तथा दिनेश सिंह ने
बुधवार 26 सितम्बर से फिल्टर प्लांट रामनगर डोला तिराहा के पास धरना प्रदर्शन की शुरूआत
की थी। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का कहना था कि जबतक शासन प्रशासन डोला ग्राम पंचायत
की समस्याओं का निराकरण नहीं करती, तबतक यह आमरण अनशन जारी रखा जाएगा। ग्रामीणों व अनशनकारियों
के विरोध को देखते हुए कोतमा एसडीएम ने उन्हें मनाने का प्रयास भी किया था। लेकिन ग्रामीणों
का एक ही स्वर रहा इससे पूर्व भी ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन ने कॉलरी
के समक्ष समझौता कराते हुए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के आश्वासन दिए थे। जबकि समस्याओं
को लेकर कमिश्नर शहडोल से भी बार-बार अनुरोध किया गया था बावजूद सबने अनदेखी कर दी।
इनका कहना है
पानी के लिए फिलहाल रोजाना 10 पानी टैंकर की व्यवस्था
रहेगी। पीएचई को पानी टंकी निर्माण और पाईपलाईन बिछाने के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश
दिए हैं। मुआवजे के लिए आगामी बैठक में निराकरण का आश्वासन दिया गया है। डिप्लेरिंग
एरिया में सड़क नहीं बन पाएंगे, अन्य स्थानों पर निर्माण कराया जाएगा।
अनुग्रह पी, कलेक्टर अनूपपुर।
बिजली करंट से मजदूर की मौत, उच्च क्षमता की करंट में पेट का पूरा हिस्सा झुलसा
नोटिस के बाद भी बन रहे बहुमंजिल
नगर में उच्च क्षमता की गुजरी विद्युत
लाईनों के नीचे भवन निर्माण को लेकर बिजली विभाग द्वारा पूर्व में मकान मालिकों को
नोटिस जारी करते हुए निर्माण के दौरान सूचना देने की जानकारी दी गई थी, ताकि निर्माण के दौरान बिजली
कट कर सुरक्षा मुहैया कराया जा सके। बावजूद भवन स्वामी ने बिना सुरक्षा नियमों के पालन
किए नोटिस की अनदेखी कर भवन का निर्माण करा दिया। मृतक के भाई उमेश महरा का कहना था
कि मकान मालिक को बिजली की तार से सुरक्षा के लिए कहा गया था। लेकिन मकान स्वामी ने
अबतक कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।
इनका कहना है
पूर्व में ही बिजली की तारों से सटे
मकान मालिकों को नोटिस जारी करते हुए निर्माण के दौरान सूचना देने की अपील की जा चुकी
है, बावजूद बिना सूचना भवन का निर्माण कराया गया।
पीके गेडाम,कार्यपालनयंत्री बिजली विभाग
अनूपपुर।
रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त
अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी से लगातार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद चचाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम कैल्हौरी के पास 29 सितम्बर की सुबह रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक बी.एन. प्रजापति ने बताया कि 29 सितम्बर की सुबह गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की कैल्हौरी स्थित सोन नदी से एक ट्रेक्टर रेत का अवैध उत्खनन कर ग्राम केल्हौरी की ओर बिक्री के लिए परिवहन कर आ रहा है। जहां मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 4082 को रोक कर वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की चालक से मांग की गई, जहां चालक अमरा बैगा पिता बोडे बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी केल्हौरी द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका, वहीं ट्रैक्टर बब्लू उर्फ सुरेन्द्र मिश्रा पिता विश्वनाथ मिश्रा उम्र ३५ वर्ष निवासी केल्हौरी का बताया गया, जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे थाने में खड़ा करवाते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत रैली निकाल लोगो को किया गया जागरूक
अनूपपुर। भारत सरकार
के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही
सेवा कार्यक्रम का आयोजिन किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका अनूपपुर के समस्त स्टॉफ
एवं सफाई संरक्षक के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा में विशाल रैली का आयोजन किया गया।
जहां नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को
रवाना किया गया। जहां रैली नगर पालिका परिसर से होते हुए कोतवाली मार्ग, एसबीआई बैंक से होते हुए
बस स्टैण्ड एवं सामतपुर तालाब के पास पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया साथ
ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष शर्मा ने सभी नगरवासियों को साफ-सफाइ्र एवं स्वच्छता
के लिए प्रेरित किया और स्वयं स्वच्छता का श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा मिशन की प्रेरणा
देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें नगर पालिका अनूपपुर के स्वच्छता
निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, पर्यवेक्षक बृजेश मिश्रा, नोडल अधिकारी शिविका श्रीवास्तव एवं
संस्था के प्रभारी नीरज पुरोहित एवं समस्त सफाई संरक्षक उपस्थित रहे।
30 सितम्बर को विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध
अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.
प्रमोद गेडाम ने बताया कि म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी चचाई द्वारा 30 सितम्बर को
220 के.व्ही. उपकेन्द्र चचाई में मेंटनेंस का कार्य कराए जाने के कारण 33/11 के.व्ही.
उपकेन्द्र अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, चचाई, राजेन्द्रग्राम से निकलने
वाले समस्त 11 केव्ही फीडर से संबधित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का विद्युत प्रवाह
30 सितंबर की सुबह 9 बजें से दोपहर 2 बजें तक अवरूद्ध रहेगा। कार्य की आवश्यतानुसार समयवधि
घटाई एवं बढ़ाई जा सकती है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन को थमाया कारण बताओं नोटिस
अनूपपुर। अपर कलेक्टर
एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आर.पी. तिवारी ने अनिल भटनागर उपयंत्री जनपद पंचायत
कोतमा, संतोष सक्सेना व्याख्याता शा.उ.मा.वि.बालक राजनगर, मनोज कुमार तिवारी प्राचार्य
शा. उ.मा.विद्यालय पयारी क्रमांक-1 को स्टेटिक सर्विलेंस टीम के प्रशिक्षण में 26 सितंबर
को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया था। उक्त बैठक में न तो उपस्थित हुए और न ही किसी
प्रकार की सूचना प्रेषित की गई। यह कृत्य निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही की श्रेणी
में आता है। अत: उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस के अंदर इस कार्यालय में उपस्थित
होकर प्रस्तुत करें।
शुक्रवार, 28 सितंबर 2018
मांगों को लेकर अनशनकारियों के साथ प्रशासनिक अमले और कॉलरी प्रशासन के बीच हुई नोंकझोंक
अनूपपुर। अनूपपुर
जनपद पंचायत के डोला ग्राम पंचायत में पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य की समस्याओं
को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का आमरण अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
अनशनकारियों की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में प्रशासन की बार बार दखल ने कॉलरी के
परिवहन सेवाओं को बाधित करने की योजना पर पानी फेर दिया। हालांकि इससे पूर्व फिल्टर
प्लांट के बंद कराने की चेतावनी भी बेअसर साबित हुई। लेकिन इन तीन दिनों में प्रशासन
ने लगातार अनशन पर पैनी निगाहें रखते हुए अनशनकारियों को मनाने का प्रयास भी किया।
जिसमें तीसरे दिन शुक्रवार को कोतमा एसडीएम मिलिन्द नागदेव, एसडीओपी एसएन प्रसाद,
थाना प्रभारी
रामनगर वीबी टांडिया, उपक्षेत्रिय प्रबंधक राजनगर ओसी मिराज अहमद अनशनकारियों को मनाने
घरना स्थल पहुंचे। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व कॉलरी प्रशासन से मिल रहे आश्वासनों
पर अनशनकारियों ने अनशन तोडऩे से इंकार कर दिया। इस दौरान मंच से अनशनकारियों की ओर
से प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति की गई अमर्यादित भाषा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी
नाराज दिखे। जिसे लेकर अनशनकारियों व प्रशासनिक अमले के बीच नोंक-झोंक की स्थिति भी
बनी। अनशनकारियों द्वारा जिन-जिन मांगो को प्रशासन के समक्ष रखा, उसमें कॉलरी प्रबंधन द्वारा
पानी को आंशिक रूप से बढ़ाने की बात कहने के बाद शेष मांगों पर असमर्थता जताई। जबकि
गांव में पाईपलाईन बिछाने पीएचई मद की राशि कलेक्टर द्वारा 31 मार्च को भूलवश ग्राम पंचायत
को हस्तांतरित करने तथा आजतक पीएचई विभाग को ग्राम पंचायत द्वारा वापस नहीं किए जाने
पर कलेक्टर द्वारा सरपंच को पद से पृथक करने के दिए गए पत्र पर अनशनकारियों ने नाराजगी
जताते हुए पूरे पंचायत के साथ इस्तीफा देने की चेतावनी दे डाली। इस दौरान कुछ लोगों
द्वारा मुआवजें की मांग की गई जिसपर कॉलरी प्रशासन का कहना था कि उक्त मकान प्रबंधन
द्वारा जमीन अधिग्रहित करने के बाद अवैध रूप से बनाई गई है। जिसपर एसडीएम ने जांच करने
का आदेश दिया। बावजूद प्रशासन और कॉलरी की आश्वासनों से अनशनकारी संतुष्ट नहीं हुए।
अनशनकारियों द्वारा अपनाए गए तेवर को देखकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त लहजे में हिदायत
भी दी गई की नियम तरीके से अनशन किया जाए नहीं तो पुलिस मामला पंजीबद्ध करेगी। अनशन
को लेकर अब बाजार में भी चर्चा गर्मा गया है, लोगों का कहना है कि इस अनशन में
जनता का लाभ तो है ही लेकिन कुछ लोग इसी के बहाने अपना निजी स्वार्थ साधने में लगे
है।
कलेक्टर के समक्ष होगी बातचीत
अनशन पर प्रशासनिक अधिकारी ने अब
इसे कलेक्टर के समक्ष ही चर्चा कर सुलझाने का आश्वासन दिया है। प्रशासनिक अधिकरी इस बात पर वापस गए कि 29 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय
में कलेक्टर के समक्ष अनशनकारियों प्रतिनिधि दल, कॉलरी प्रबंधन के अधिकारी एवं प्रशासनिक
अधिकारियों के बीच बैठक कर समस्या का हल निकाला जाएगा।
भालू का शिकार कर निकाले दांत और नाखून, शिकारियों की तलाश प्रारंभ

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र
जैतहरी के बीट उमरिया अंतर्गत ग्राम निगौरा पीएफ 312, आरएफ 312 से 100 मीटर दूर 28 सितम्बर को मृत मादा भालू
की सूचना ग्रामीणो द्वारा दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच वन मंडलाधिकारी जाम
सिंह भार्गव एवं एसडीओं श्रीकांत शर्मा, वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी सुरेश
बहादुर ङ्क्षसह, सर्प प्रहरी शशि धर अग्रवाल ने मौके पर पहुच भालू के शव का परिक्षण
किया गया, जहां भालू के शरीर से दांत, नाखून नही मिले। जिस पर मृत भालू का पंचनामा तैयार कर
भालू के शव को वनडिपो जैतहरी लाया गया जहां शव परीक्षण के उपरांत अधिकारियों के निर्देशन
पर मादा भालू के अंगो को निकाल कर ले जाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इंटरनेट के माध्यम से दवा की बिक्री के विरोध में दवा विक्रेताओं ने सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर। स्वतंत्र, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण
निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर
अनुग्रह पी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई। अनुग्रह पी ने निर्वाचन
सम्बंधी सभी नियमो, उपबंधो, दिशानिर्देशो आदि की अनिवार्य पालना करने के सम्बंध में
निर्देश दिए। आपने बताया मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। अनुग्रह पी ने प्रतिनिधियों
को सुविधा वेबपोर्टल, बअपहपस एप के बारे में बताया। आपने कहा बिना प्राधि.त अनुमति
के कोई सभा रैली या जुलूस आदि न निकालें। निर्वाचन व्यय, प्रचार अभियान के सम्बंध
में सभी नियमो को अनिवार्य रूप से पालन कर निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रूप से
सम्पन्न कराने में सहयोग करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ
आरपी तिवारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को राजनैतिक दलों/ अभ्यर्थियों से आचार संहिता
के दौरान रैली, जुलूस, आमसभा आदि के सम्बंध में अपेक्षित आचरण, निर्वाचन प्रचार प्रसार हेतु
आवश्यक अनुमति लेने के सम्बंध में जानकारी दी गयी। निर्वाचन व्यय लेखों के संधारण,
निर्वाचन व्यय
निगरानी दलों, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१,
निर्वाचन संचालन
के नियम १९६१, भारतीय दंड संहिता, विज्ञापन के प्रमाणन एवं निर्वाचन सम्बंधी अन्य विधिक प्रावधानो
एवं दिशा निर्देशो से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया
गया। बैठक में स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों ने निर्वाचन में प्रचार प्रसार के सम्बंध
में अपने संशय एवं सुझाव बैठक में रखे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संशयों का समाधान
कर एवं सुझावों को संज्ञान में लेकर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु आश्वासित
किया गया। बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने शांतिपूर्ण निर्वाचन
सम्पन्न कराने, सोशल मीडिया में साइबर ऐक्ट के अंतर्गत अनुरूप आचरण सुनिश्चित
करने के लिए कहा। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे,
एसडीएम अनूपपुर
नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि
उपस्थित थे।
मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र करें पूर्ण
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी अनुग्रह पी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदान
केंद्रो के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र सम्पन्न करने हेतु निर्देशित
किया है। उक्त गतिविधियों में मतदान केंद्रों के भौगोलिक स्थिति के निर्देशांको,
अक्षांश (लैटीट्यूड)
एवं देशांश (लोंगीट्यूड) को भी सत्यापित करने हेतु कहा गया है।
मेहंदी रचा लोकतंत्र का महिलाएँ दे रही है मतदान का संदेश

प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
अनूपपुर। जिला कार्यक्रम
अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला में पत्रकार साथियों को
राष्ट्र्रीय पोषण माह हर घर पोषण का त्योहार थीम पर आधारित 1 सितंबर से 30 सितम्बर सभी आंगनवाड़ी केंद्रो
में पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु की गयी विविध गतिविधियों से अवगत कराया। आपने
बताया इसके अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रदर्शनी आदि के माध्यम से पोषण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य
विद्यालयों, पंचायतों, कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के माध्यम
से गर्भवती महिलाओं को पोषण अनुदान देने परिवार
में प्रथम प्रसव के लिए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति,
गर्भावस्था
के दौरान अच्छे खान पान एवं सुरक्षित प्रसव के लिए योजनांतर्गत 5000 रुपए तीन किस्त में दिए जाने
का प्रावधान है। आपने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भावस्था के पंजीयन के तत्काल
बाद फार्म में आवेदन करने पर प्रथम किश्त 1000 रुपए, प्रथम प्रसव पूर्व जाँच होने
एवं गर्भावस्था के 6 माह पश्चात आवेदन पर द्वितीय किश्त के रूप में 2000 रुपए तथा शिशु जन्म का पंजीकरण
होने पर एवं प्रथम टीकाकरण पश्चात आवेदन देने पर तृतीय किश्त 2000 रुपए प्रदान की जाएगी। आपने
मीडिया साथियों से पोषण के प्रति जागरूकता एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के प्रति
आम जनो को जागरूक करने कि अनुरोध किया है। बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी मंजुषा
शर्मा समेत सुपरवाईजर उपस्थित थे।
अंधे कत्ल के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास
अनूपपुर। न्यायाधीश
वारीन्द्र कुमार तिवारी के न्यायालय द्वारा आरोपी सोभनाथ राठौर पिता बोधी राठौर निवासी
ग्राम बर्री वार्ड क्रमांक 9 को धारा 302, २०१ अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा 3 (2) व्ही का सिद्ध पाते हुए
आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास एवं 25 हजार रूपए के जुर्माने एवं धारा 201 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं
1 हजार रूपए के जुर्माने एवं
धारा 3 (2) व्ही अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में सश्रम कारावास एवं 25 हजार रूपए के अर्थदंड के
दंडादेश सें दंडित किया है। मामले की जानकारी देते हुए सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि 13 नवम्बर 2017 को स्टेशन मास्टर ने कोतवाली अनूपपुर में लिखित शिकायत
करते हुए बताया कि किलोमीटर 1872/03 के पास एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना पर थाना
कोतवाली ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया। जहां उसकी पहचान गोपी बैगा के
रूप में की गई। मृतक के गर्दन के पीछे धारदार हथियार से चोट के निशान पाए जाने पर हत्या
की आशंका पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना एसडीओपी
उमेश गर्ग द्वारा प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पता चला की घटना दिनांक को शोभनाथ
राठौर द्वारा गोपी बैगा को शराब पिलाया और उसके बाद कुल्हाडी से मारकर उसकी हत्या कर
लाश को रेलवे लाईन पर रख दिया और कुल्हाडी वहीं पर फेंक दिया। जहां रेलवे स्टॉफ द्वारा
रेलवे ट्रेक पर शव पड़े होने की सूचना कोतवाली अनूपपुर को दी। जिला अभियोजन अधिकारी
रामनरेश गिरी द्वारा मामले में शासन की ओर से पैरवी की गई जिसमें उन्होने उपरोक्त आपराधिक
प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए राज्य शासन ने जघन्य अपराध के रूप में चिन्हित कर प्रकरण
को सिद्ध करने दिए तर्क पर न्यायालय द्वारा सहमति जताते हुए आरोपी को सिद्ध दोष पर
उपरोक्त दंड से दंडित किया गया है।
रजहा हनुमान मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत रजहा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 28 सितम्बर को एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चांदी का मुकुट सहित अन्य चांदी के श्रृंगार सामग्री जब्त की
गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि 23 सितम्बर को हनुमान मंदिर
के पुजारी लल्ला राम पिता विशेषर द्विवेदी ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि
22 सितम्बर की शाम को वह मंदिर
की पूजा करके अपने घर चला गया और 23 सितम्बर की सुबह जब मंदिर पहुंचा तो मंदिर का ताला टूटा
हुआ था, वहीं भगवान हनुमान की प्रतिमा में चांदी का मुकुट एवं अन्य चांदी के श्रृंगार की
सामग्री वजन 150 ग्राम किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले की विवेचना के दौरान
दीप नारायण विश्वकर्मा पिता दयाराम विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती
को संदेह के आधार पर थाने लाकर सख्ती के पूछताछ की गई, जहां आरोपी ने अपना जुर्म
स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीप नारायण के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध करते
हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हनुमान मंदिर में हुई के खुलासे पर सहायक
उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे सहित आरक्षक शेख रसीद का प्रयास सराहनीय रहा।
बिजुरी एवं मनेन्द्रगढ़ मे रेलवे मजदूर ने सफाई, श्रमदान एवं वृक्षारोपण का किया कार्यक्रम

गुरुवार, 27 सितंबर 2018
प्रदेश में स्थानीय पर्यटन सर्किट विकसित करने की आवश्यकता-कुलपति
अनूपपुर। इंदिरा
गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पर्यटन प्राबंधन (टूरिज्म मैनेजमेंट)
विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थानीय पर्यटन
सर्किट विकसित करने का आह्वान करते हुए शिक्षकों और छात्रों से इस दिशा में सघन प्रयास
करने को कहा। प्रो.कटटीमनी का कहना था कि पर्यटन एक पुरातन कला है जिसमें विभिन्न
कलाओं और संस्कृति को गुलदस्ते की भांति पिरोकर पर्यटकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता
है। भारत में और विशेषकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की कलाओं और प्राचीन
महत्व के स्थान प्रचुर संख्या में उपलब्ध हैं। छात्रों को प्रयास करना चाहिए कि किस
प्रकार आदिवासी पर्यटन सर्किट, खानपान और कला एवं संस्कृति का पर्यटन सर्किट विकसित
कर उसकी देश-विदेश के पर्यटकों के सम्मुख मार्केटिंग की जा सके। परीक्षा नियंत्रक प्रो.
बसवराज पी. डोनूर का कहना था कि विश्व को या तो किताबों के माध्यम से या घूमकर समझा
जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटक छात्रों के पास घूमने के पर्याप्त संसाधन होंगे
ऐसे में उन्हें यह समझना होगा कि वे सिर्फ स्वयं का ही नहीं बल्कि देश का पर्यटकों
के सम्मुख प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें पर्यटकों से खुली विचारधारा के साथ मेलजोल
करना होगा और उन्हें भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से स्वयं के साथ जो$डना होगा। निदेशक (अकादमिक)
प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने पर्यटक स्थलों पर प्लास्टिक के बारे में जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित करने को कहा। साथ ही पर्यटन छात्रों का कर्तव्य पर्यटकों को घूमाना ही नहीं
बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना और स्थानीय संस्कृति को संजो कर रखना
भी है। कॉमर्स और मैनेजमेंट के डीन प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने पर्यटन छात्रों
का आह्वान किया कि वे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को
यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराए जिसे बाद में विस्तार देते हुए बाहरी पर्यटकों को भी
उपलब्ध कराया जा सके। इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्रा ने विश्व पर्यटन
दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ.ज्ञानेंद्र बी.एस.जौहरी ने विश्व
पर्यटन में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में बताया। डॉ.अंकथी रघु ने धन्यवाद दिया। इस
अवसर पर अतिथियों ने विभाग का प्लेसमेंट ब्रोशर का विमोचन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं
में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
बरसात में सीमेंट के रखरखाव की प्रिज्म ने दी जानकारी

संरक्षा कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन रहेगा प्रभावित

28 सितम्बर को 51605 कटनी मुड़वारा-चिरमिरी पैसेंजर
रद्द रहेगी।
29 सितम्बर को 51606 चिरमिरी-कटनी मु?वारा पैसेंजर रद्द रहेगी।
29 सितम्बर को 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
3 घंटे
देरी से रवाना होगी।
29 सितम्बर को 58221/58222 चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी
पैसेंजर 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
29 सितम्बर को 58220 चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर
1.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...