अनूपपुर। जिले के चचाई स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह में सोमवार की रात सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो मजदूर झुलस गए। दोनों मजदूरों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद प्लांट प्रबंधन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। वहीं घटना की जांच पुलिस कर रही है।
जानकारी के
अनुसार जिस जगह पर यह सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है, वहां पर कोयले
से भरी सिगड़ी जलाई जा रही थी लेकिन बगल में रखे सिलेंडर से लीक हो रही गैस से
मजदूर अनजान थे, जिसके चलते सिगड़ी कि आग से गैस का संपर्क हो गया और एक धमाका
हो गया। इस धमाके में 2 मजदूर घायल हो गए। वहीं कमरे में लगे बिजली के बोर्ड और छत
को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
घटना में रामनरेश
पटेल पिता भोला प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी चचाई व प्रवीण गुप्ता पिता
भुवनेश्वर गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी बरगवां दोनों अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई
के अंदर ठेकेदार रावेंद्र शुक्ला के अंडर में काम करते है। जिन्हें आनन-फानन में
जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया
गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें