अनूपपुर। मध्यप्रदेश
में विधानसभा चुनाव के कुछ माह में होने को हैं जिसे लेकर भाजपा अभी से युद्ध स्तर
पर तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान 23 अगस्त को शहडोल से राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
करेंगे। जहां प्रदेश के स्कूल टॉपर्स को 7800 स्कूटी बांटेंगे, जिसके लिए
पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए और ई-स्कूटी के लिए एक लाख 20 हजार रुपए
देंगे। जिसमें अनूपपुर जिले से 144 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रातः 11 बजे से
शासकीय उत्कृष्ट उमावि परिसर अनूपपुर में दिया जायेंगा।
जिला शिक्षा
अधिकारी रमेश सिंह धुर्वे ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त को शहडोल
दौरे में प्रदेश के 7 हजार 800 हायर सेकेंडरी में स्कूल टॉपर छात्रों को स्कूटी की
सौगात देंगे। जिसमें अनूपपुर के 144 मेधावी छात्र लाभान्वित होंगे, प्रत्येक
स्कूल से एक-एक छात्र-छात्रा का चयन किया गया हैं। जिले के अनूपपुर विकाशखण्ड से कुल 21 जिससमें
11 बालक 10 बालिका,विकाशखण्ड जैतहरी से 50 में 23 बालक 27 बालिकायें, विकाशखण्ड कोतमा
कोतमा 16 में 7 बालक 9 बालिका एवं विकाशखण्ड पुष्पराजगढ़ में कुल 131 में 63 बालक 68
बालिकाओं का चयन किया गया हैं। स्कूटी के लिए जिले के 6 बेंडारो का चयन किया गया
हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें