कलेक्ट्रेट में प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण
अनूपपुर। जिला स्तरीय
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक
आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ध्वजारोहण कर परेड
की सलामी लेंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस अवसर पर विविध
कार्यक्रम जिला मुख्यालय अनूपपुर के शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. में जिला स्तरीय
स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा।
स्वतंत्रता
दिवस का कार्यक्रम प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान
की धुन, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट
(परेड), शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, म.प्र. गान, सांस्कृतिक
कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण, प्रातः 11.00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
कलेक्ट्रेट
में प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण
15 अगस्त 2023
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ करेंगे। अपर कलेक्टर सी.पी.पटेल ने संयुक्त जिला कार्यालय में
संचालित सभी विभागों के शासकीय सेवकों से 15 अगस्त को प्रातः 7.45 बजे तक
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में उपस्थिति की अपील की है। वहीं जिला पंचायत कार्यालय
परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण होगा। जिला
पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों
को समय के पूर्व उपस्थित होने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें