https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 20 अगस्त 2023

अज्ञात वाहन की ठोकर से नर चीतल की मौत

अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ग्राम भोलगढ़ के पास रविवार- सोमवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से 3 वर्षीय नर चीतल की मृत्यु हो गई घटना की सूचना राहगीरों द्वारा सुरक्षा श्रमिक को सूचना दिए जाने पर चीतल के शव को सुरक्षित वन नाका भोलगढ़ मे रख गया। सोमवार को से पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार कर जांच की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

जानकारी के अनुसार 20-21 अगस्त की रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 ग्राम भोलगढ़ के पिंजरहा धार के पास कोतमा की ओर से पोड़ी-सांधा तिराहा की ओर आ रहें अज्ञात वाहन ने जंगल से गांव की ओर जा रहें 3 वर्षीय नर चीतल को ठोकर मार दी, जिससे चीतल को गंभीर चोट लगने पर स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा भोलगढ़ बीट के सुरक्षाश्रमिक रामजियावन पाव को दिए जाने पर घटना स्थल पर पहुंचकर मृत चीतल के शव को अभिरक्षा में रखते हुए वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर वननाका भोलगढ़ में सुरक्षित रखा गया। सूचना मिलने पर परीक्षेंत सहायक फुनगा रमेश प्रसाद पटेल,बीटगार्ड भोलगढ़ रोहित दुबे, बीटगार्ड पोडी दिनेश रौतेल, वन्य जीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल भोलगढ वन नाका पहुंचकर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...