325 किलो गांजा सहित 1 पिकअप, 2 कार एवं 6 मोबाइल सहित 5 गिरफ्तार
अनूपपुर। गांजा के अवैध परिवहन की लगातार अनूपपुर पुलिस शिथिलता बतरत रहीं थी। अंतर्राज्यीय गिरोह से सांठगांठ कर छोड़ देने की शिकायतों पर पूर्व के अधिकारियों की निष्क्रियता से जिले में गांजा का अवैध व्यापार धडल्ले से चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के आने के बाद थानों की पुलिस सक्रिय दिखाई देने लगी हैं। गत दिनों थाना करनपठार में 325 किलो गांजा सहित 1 पिकअप वाहन, 2 कार एवं 6 नग मोबाइल सहित 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं एक आरोपित मोबिन खान फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार इनाम की घोषणा की है।
कार्यवाही में करनपठार प्रभारी रहे संदिग्ध
जानकारी के अनुसार थाना करनपठार क्षेत्र में 25 अगस्त को उड़ीसा
से गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना पर थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते द्वारा ग्राम
टेढ़ी तिराहा के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 6731 को रोककर जांच
करने पर 4 बोरी, वजन 1 क्विंटल 24 किलो 500 ग्राम गांजा पाये जाने पर उसे जब्त
करते हुये दो आरोपियों सुरेश रजवाड़े एवं ईश्वर रजवाड़े को गिरफ्तार करते हुये
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद थाना प्रभारी करनपठार की
इस कार्यवाही पर कई सवाल खड़े हो गये थे, गांजा की मात्रा अधिक होने तथा कुछ आरोपितों को
छोड़े जाने का आरोप भी सोशल मीडिया में चला था। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
शिव कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुये स्वयं ही इस पूरी जांच में लगे और
एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता तथा पुष्पराजगढ़ अनुभाग के अन्य पुलिस कर्मियों
की टीम गठित कर दी और एक सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने 27
अगस्त को पूर्व अपराध से संबंधित अन्य आरोपियों की जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें
थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत बीजापुरी नंबर 1 में एक मकान में गांजा रखे होने की
सूचना पर दबिश दी गई। मौके से भगत सिंह पुत्र संपत सिंह मार्को निवासी ग्राम
बीजापुरी नं. 1 मिला एवं 1 अन्य आरोपी मोबिन खान पीछे के दरवाजे से भाग निकला। मकान
की तलाशी लेने पर तीन बोरियों में 84 किलो 500 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त करते हुए भगत सिंह को गिरफ्तार कर
सख्ती के साथ पूछताछ करने पर मोबिन खान निवासी मेड़ियारास के साथ मिलकर गांजा का
भंडारण एवं विक्रय करना स्वीकार किया।
पूछताछ के दौरान भगत सिंह ने बताया कि गांजा देवेन्द्र उर्फ
छोटू खांडे एवं जनक राम राजवाड़े से खरीदा है साथ ही छोटू एवं जनक दोनो बिना नंबर
की कार से गांजा लेकर विक्रय हेतु अन्यत्र कहीं गये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने
आरोपित के बताये अनुसार छोटू खांडे एवं जनक राम रजवाड़े की पता तलाश हेतु टीम गठित
कर रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपरिया से कार को जब्त किया गया, जिस पर 116 किलो गांजा मिला साथ ही 22 वर्षीय देवेन्द्र
उर्फ छोटे निवासी ग्राम हर्राटोला थाना राजेन्द्रग्राम एवं 33 वर्षीय जनक राम
राजवाड़े निवासी भिटटी कला जिला अंबिकापुर ने पुलिस की कार्यवाही देख वाहन को छोड़कर
दूसरी कार से छत्तीसगढ़ भाग गये। पुलिस ने दोनो आरोपियों को पकड़ते हुये घटना के समय
उपयोग किये गये दूसरी कार को जब्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत
कार्यवाही की।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता
के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बसंत लाल गौलिया, सहायक उपनिरीक्षक धनेश्वर पटेल, कमल किशोर चंद्रोल, मुनीन्द्र गवले, प्रधान आरक्षक विमल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह मरावी, आरक्षक मनोज सिंह, विक्रम सिंह, दिलीप सिंह ने भूमिका निभाई, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को
पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें