https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 7 अगस्त 2023

एसडीएम की समझाईश के बाद काम पर लौटे नपा अनूपपुर के कर्मचारी, 7 सूत्री मांगो को लेकर सुबह से था काम बंद हड़ताल

अनूपपुर। नगर पालिका परिषद अनूपपुर में कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने समय पर वेतन भुगतान सहित अन्य 7 सूत्री मांगो को लेकर भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नपा कार्यालय के सामने 7 अगस्त को काम बंद अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठे रहें। जिसके बाद एसडीएम अनूपपुर दीप शिखा भगत एवं नपा उपयंत्री राकेश तिवारी ने सफाई कर्मियों के धरने पर पहुंच उन्हे मनाने का प्रयास किया और तत्काल ही सफाई कर्मचारियों के खाते में पिछले 4 माह का वेतन भुगतान करने के साथ ही प्रत्येक माह के 1 से 5 तारीख तक भुगतान करने, 2 माह के अंदर ईपीएफ राशि खाते में कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर दीप शिखा भगन ने कुछ मांगो को शासन स्तर से पूरे होने की समझाईश दी गई। जिसके बाद नपा अनूपपुर के समस्त सफाई कर्मचारियों ने आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त अपने कार्य में लौट गये।

वहीं सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से जिला मुख्‍यालय में सुबह से सफाई न होने से सड़को पर कचरा फैला हैं ज्ञात हो कि बुधवार को मुख्‍यमंत्री अनूपपुर आ रहें हैं जहां वह तुलसी कालेज से अमरकंटक तिराहे तक रोड-शो करेंगे। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये थे आनन फानन में सफाई कर्मचारियों की मांगो को मानते हुए काम पर वापस आने के निवेदन पर लौटे।‍

जानकारी के अनुसार नपा अनूपपुर में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्री मांगो जिनमें माह जुलाई तक का वेतन भुगतान कराये जाने एवं प्रत्येक माह के 1 से 5 तारीख तक करने, स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत रखे गये सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान व कार्य निरंतर रखे जाने, 4 सफाई कर्मचारियों का लॉक डाउन के दौरान 2 से 3 माह का भुगतान कराये जाने, चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद पर सफाई कर्मचारियों को नियमितिकरण किया जाने, 2007 के पश्चात कार्यरत दैनिक कर्मचारियों को नियमानुसार विनिमितीकरण किए जाने तथा वर्ष 2011 से कर्मचारियों के काटे गये ईपीएफ राशि ईपीएफ खाते में जमा कराई जाकर जानकारी उपलब्ध कराये जाने की मांगे रहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...