https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

अमेजॉन ऑनलाईन शॉपिंग को अनूपपुर में प्रतिबंध लगाने व्यापारियों एवं युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

लगाया आरोप ड्रग, जहर व हथियारों की ऑन लाईन बुकिंग से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी अनूपपुर। अमेजॉन ऑनलाईन शॉपिंग विदेशी कंपनी को अनूपपुर जिले में प्रतिबंध की मांग को लेकर व्यापारी वर्ग सहित युवाओं ने 2 दिसम्बर को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान में व्यापारी बंधु जिस बुरे दौर से गुजर रहे है उसमें सबसे बड़ा योगदान ऑनलाईन कंपनियों का है, जिसमें अमेजॉन ऑनलाईन के माध्यम से भिंड में अमेजॉन द्वारा ड्रग की खेप पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी, जिससे युवाओं का कहना है कि अमेजॉन ऑनलाईन द्वारा गांजा, जहर और हथियारों की ऑनलाईन बुकिंग करता है। जिसका उपयोग ज्यादातर युवा करते है। जिसके लिए जिले में अमेजॉन को तत्काल जिले में प्रतिबंध (बैन) लगाई जाये। युवाओं ने बताया कि ईस्ट इंडिया कंपनी के नए स्वरूप में जन्मी ऑनलाईन कंपनी अमेजॉन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। भिंड पुलिस द्वारा ऑनलाईन कंपनी अमेजॉन द्वारा सप्लाई किया गया 20 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसमें 2 लोगो की गिरफ्तारी हुई थी, इसी तरह गांजा की सप्लाई में विशाखापटनम में भी पकड़ी गई है। जबलपुर में पहले के मुकाबले चाकूबाजी और लूटपाट की घटनाओ में वृद्धि होने के बाद जांच पड़ताल में पता चला कि इन वारदातों में ऑनलाईन से मंगवाए गए चीनी चाकू का उपयोग किया जा रहा है, जिस पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा ऑनलाईन कंपनी से जबलपुर सप्लाई किये गए चीनी चाकूओं का डेटा मंगा गया तो जबलपुर पुलिस ने अपनी जांच में पाया की विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2358 चीनी चाकू जबलपुर मं डिलीवर किये जा चुके है जो आर्म एक्ट का उल्लंघन है। इसी तरह इंदौर में एक पिता ने कलेक्टर से शिकायत में बताया कि उसके बेटे ने आत्महत्या करने के लिए ऑनलाईन कंपनी अमेजॉन से जहर मंगवाया था, जो स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध नही होता, लेकिन कंपनी अमेजॉन कंपनी द्वारा उस जहर को आसानी से भेज दिया, जिसका उनके पास साक्ष्य उपलब्ध है। दिल्ली में बढ़ते गैंगवार की जांच करने पर पुलिस ने हितेश राजपूत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, तब उसने ये खुलासा किया कि ऑनलाईन प्लेटफार्म फेसबुक पर लॉरेन्स विश्रोई नाम का ग्रुप है जिससे वो जुड़ा है और उसी के माध्यम से ऑनलाईन हथियार मंगवाता है, जिसमें होलसेलर देशी विदेशी कट्टो की नुमाइन करते है और फेसबुक,वॉट्सएप पर आर्डर मिलने पर ऑनलाईन सप्लाई कर फ्री होम डिलेवरी करके देते है और पेंमेट भी हथियार मिलने के बाद ली जाती है। इसी तरह और कई मामले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...