https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

रीवा चिरमिरी के परिचालन व नागपुर ट्रेन सीधी रेल सेवा के लिए नीति आयोग के सदस्यर सांसद से मिल सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। रेल समस्यािओं को लेकर नीति आयोग के सदस्ये व अनूपपुर जिले के निवासी पीयूष कुमार सिंह 23 दिसबंर को क्षेत्रिय सांसद हिमान्द्री सिंह के दिल्ली निवास में मिलकर अवगत कराते हुए कोरोना काल से बंद गाडि़यों का परिचालन पुन: प्रारभ्भस कराने व नागपुर की सीधी रेल की मांग का ज्ञापन सौंपा। जिस पर सासंद ने रीवा चिरमिरी ट्रेन के लिए दूरभाष पर डीआरएम बिलासपुर और सीनियर डीसीएम जबलपुर से चर्चा जल्द चलाने की बात कहीं। ज्ञापन के माध्य्म से कहा गया हें कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित ज़िला सरगुजा, कोरिया, अनूपपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आज़ादी के 70 वर्षों के बाद भी पिछड़ा हुआ हैं। शिक्षा, स्वास्थ सेवाओं सहित विकास के हर क्षेत्र में यह अधूरा हैं। जिसमे अंबिकापुर - अनूपपुर रेलखंड दशकों पीछे है, वर्तमान समय में इस पिछड़ेपन का सबसे प्रमुख कारण है यहाँ के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं उनकी दलगत राजनीति जहां वर्षों से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अपने स्वार्थसिद्धि के लिए पूरे क्षेत्र में विकास की बलि चाढाई है और दुर्भाग्य से ये आज भी बदस्तूर जारी है। कोल इंडिया द्वारा संचालित कोयला खदानों में कई हजार कर्मचारी देश के उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखण्ड, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के निवासी कार्यरत हैं, इसके बावजूद रेल खंड में यात्री सुविधाओं का अकाल है. जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। दशकों से चिकित्सा सुविधा के लिए इस क्षेत्र के लोग नागपुर के लिए सीधी रेल ट्रेन की मांग की जा रही हैं किन्तु इस ओर ध्या न नहीं दिया जा रहा हैं। इसके लिए गाड़ी संख्या 18241/18242 अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस को इतवारी (नागपुर) तक विस्तार करने की बात कहीं गई हैं। उल्लेखनीय है कि नागपुर पूरे मध्य भारत का मेडिकल हब है। देश के कोने कोने से लोग यहाँ इलाज करवाने एवं स्वास्थ सुविधाओ का लाभ लेने आते हैं परन्तु सीधी ट्रेन न होने के कारण इस रेल खंड की जनता को इन बेहतर स्वास्थ सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता है जिसके फलस्वरूप इस पूरे क्षेत्र में कुपोषण, शिशु मृत्यु दर काफी ज्यादा है। पर्याप्त स्वास्थ सुविधा न होने के कारण कई लोगों को हर साल अपनी जान गवानी पड़ती है, कई बार रेल मंत्रालय से इस ट्रेन के विस्तार की मांग की परन्तु अभी तक रेल मंत्रालय के संज्ञान में आने के बावजूद इस ट्रेन का विस्तार न किया जाना इस पूरे क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंेने कहा कि अगर उपरोक्त ट्रेनों का विस्तार किन्हीं कारणों से संभव न हो तो एक नई एक्सप्रेस ट्रेन अंबिकापुर जीवनदायिनी एक्सप्रेस के नाम से चलाये जाने की मांग की।

1 टिप्पणी:

  1. रेल मंत्री जी से विनम्र निवेदन है कि जल्द जल्द उक्त दोनों ट्रैन चलाएं।

    जवाब देंहटाएं

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...