https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

गिरदावरी कार्य में असुविधा,पंचवर्षीय लघु सिंचाई संगणना के पारिश्रमिक का भुगतान को लेकर पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। राज्य शासन द्वारा वर्तमान रबी फसल गिरदावरी का कार्य जिओ फेंस तकनीक से करने के आदेश का जिले के पटवारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध स्वरूप शुक्रवार को प्रमुख सचिव राजस्व तथा आयुक्त भू-अभिलेख के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर सोनिया मीना को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया हैं कि वर्तमान समय में पटवारियों द्वारा पंचायत चुनाव टीकाकरण राजस्व पखवाड़ा, लघु सिंचाई, संगणना तथा आबादी सर्वे के कार्य संपादित किए जा रहे हैं। वेब जीआईएस का सर्वर ठीक तरीके से काम नहीं करने के कारण पटवारियों को रात-रात भर जाग कर काम करना पड़ रहा है। जिसके कारण जिओ फेंस तकनीक से गिरदावरी कार्य करने में अत्यधिक असुविधा होगी। इस संबंध में पूर्व में प्रदेश स्तर पर पटवारी संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया था। पटवारी संघ ने बताया कि कि जियो फेंस तकनीक से गिरदावरी कार्य करने पर पटवारियों को यह आपत्ति है कि इसके लिए पर्याप्त समय और संसाधन जीपीएस युक्त मोबाइल शासन द्वारा नहीं दिया गया है। व्यवहारिक रूप से अन्य सभी कार्यों से पटवारियों को विरत नहीं रखा जाता है साथ ही सारा एप के जीपीएस में भी सुधार की आवश्यकता है तभी यह कार्य किया जाना संभव होगा अन्यथा की स्थिति में जिओ टेक को पृथक कर गिरदावरी कार्य कराए जाने पर शासन को विचार करना चाहिए। पारिश्रमिक का भुगतान कराया जाए पटवारी संघ ने आयुक्त भू-अभिलेख मध्यप्रदेश से पटवारियों ने मांग की है कि पंचवर्षीय लघु सिंचाई संगणना के पारिश्रमिक का भुगतान कराया जाए तथा वन भूमि के अंतर्गत आने वाले सिंचाई संसाधनों की गणना में पटवारियों के स्थान पर संबंधित विभाग से कराई जाए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के पदाधिकारी सहित जिले के पटवारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...