https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

हलचल अनूपपुर की खबर का असर : शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर के तीन शिक्षको के एक साथ अनुपस्थित पर नोटिस जारी

सहायक आयुक्त ने तीनों शिक्षको के एक दिन का रोका वेतन अनूपपुर। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर में 11 दिसंबर शनिवार को छात्राओं द्वारा विद्यालय को स्वयं खोलकर शिक्षको का इंतजार करने एवं विद्यालय के पदस्थ तीनों शिक्षको की अनुपस्थिति के खबर का हलचल अनूपपुर ने प्रकाशित करते हुए बच्चों को मिलने वाली शिक्षा के गुणवत्ता पर प्रश्रचिन्ह खड़ा किया गया था, जिस पर जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी ने गुरूवार को संज्ञान में लेते हुए शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्या के प्रधानाध्यापक मन्नूलाल रैदास, माध्यमिक शिक्षक संगीता चौधरी एवं नीलकुसुम मिंज का एक दिवस का वेतन रोक दिया गया है। जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को कन्या माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर पहुंचे थे, जहां अध्ययनरत 56 छात्राओं में 9 छात्राएं उपस्थित रही, जिनमें कक्षा 6वीं में 15 में 1 उपस्थित, कक्षा 7वीं में 13 में 5 एवं कक्षा 8वीं में 26 में 3 छात्राये ही उपस्थित रही। लेकिन छात्राओं को पढ़ाने के लिए विद्यालय में पदस्थ तीनों शिक्षक ही बिना किसी को सूचना दिए अनुपस्थित रहे। जिसके कारण छात्राएं अपने-अपने कक्ष में बैठी रही और विद्यालय अपने निर्धारित समय में स्वयं ही कक्ष में ताला लगाकर स्कूल से चली गई। जिस खबर के प्रकाशन को लेकर सहायक आयुक्त ने कार्यवाही की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...