रविवार, 5 दिसंबर 2021
दुश्कर्म के अरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रमीणों ने शव रखकर किया थाना का घेराव
अरोपित पकड़ने एडीजीपी ने 30 हजार रुपये की घोषणा
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महौरा में 4 दिसम्बर की रात नाबालिग के दुष्कर्म कर पीडि़ता को खलिहान में फेंक देने तथा उसकी मौत हो जाने से गुस्सायें ग्रामीणों ने 5 दिसम्बर को राजेन्द्रग्राम थाना का घेराव करते हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और परिजनों ने शव को लेकर थाना परिसर के सामने लेकर बैठे रहे। इस दौरान पीएम रिपोर्ट नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने शव को लेकर अमरकंटक-रीवा मुख्य मार्ग पर रखते हुए घंटाभर से अधिक समय के लिए रास्ता बंद कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिस अपराधी को पकड़ने में लापरवाही बरती है। जिस पर पुष्पिराजगढ़ एसडीओपी आशीष भरांडे ने गंभीरता से लेते हुए स्वयं विवेचना के आश्वावसन के बाद शव का पोस्टरमार्टम कराया गया। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडीजी शहडोल ने घोषित किया 30 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हैं।
ग्रमीणों ने बताया नाबालिग पीडि़ता को देखा गया जो खून से लथपथ तड़प रही थी पीडि़ता ने बताया कि यशवंत मुझे अपने घर ग्राम महोरा ले आया था और मुझे कुछ गोलियां खिलाया है, जिससे मेरी यह हालत हो गई और थोड़ी देर उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल व शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टलमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान ग्रमीणों ने अरोपित की गिरफ्तारी को लेकर थाना राजेन्द्रग्राम के सामने धरना दिया। इस दौरान सड़क यातायात यातायात बंद हो गया।
पुष्पसराजगढ़ एसडीओपी आशीष भरांडे ने बताया कि पीडि़ता की मृत्यु की सूचना थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को प्राप्त हुई। घटनास्थल का परीक्षण करने पर पाया गया कि आरोपी यशवंत मरावी निवासी महोरा थाना राजेन्द्रग्राम द्वारा मृतिका को यौन उत्तेजना वाली दवा खिलाकर मृतिका के साथ यौन संबंध स्थापित किया गया जिसके कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव हो जाने के मृत्यु हो गयी। थाना राजेन्द्रग्राम में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल अनूपपुर मुख्यालय का भ्रमण के दौरान जानकारी पर घटना की समीक्षा की और फरार आरोपी यशवंत मरावी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देषित करते हुए गिरफ्तारी हेतु 30 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित करने हेतु निर्देषित किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें