https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर। रामनगर थानातंर्गत रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने की सूचना पर खनिज विभाग निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर रेत से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। जिसे रामनगर थाना को सुपुर्द कर चालक के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि 25 दिसम्बर की दोपहर रेत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3643 को रोकते हुए वाहन में लोड रेत के कागजात की मांग की। जिस पर वाहन चालक द्वारा रेत से लोड वाहन के कोई भी दस्तावेज नहीं होने की बात कही। जिसके बाद कर्मचारियोंने खनिज विभाग को सूचना दी। खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...