https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 दिसंबर 2021

कॉमन सर्विस सेंटर की आड में बिना कर रहा था रिफलिंग,21 घरेलू सिलेंडर जब्त, 11 नग भरे हुए

बिना विस्फोटक लाइसेंस के अवैध तरीके से भंडारित गैस पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर धिरौल गांव में शिवनाथ पटेल द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर की आड़ में बिना विस्फोटक लाइसेंस दस्तावेज के अवैध तरीके से गैस सिलेंडर भंडारित कर रिफलिंग की जा रही थी। रविवार को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 21 नग सिलेंडर जब्त किया है। जिसमें 11 नग सिलेंडर गैस से भरे हुए पाए गए, जबकि 1 गैस सिलेंडर आंशिक रूप से भरा हुआ था। वहीं 9 खाली सिलेंडर थे। सभी गैस सिलेंडर घरेलू उपयोग वाली गैस के थे। इस दौरान संचालक से प्रावधानों के विपरीत भंडारित अधिक मात्रा में गैस सिलेंडर पर दस्तावेज की मांग की गई, जहां कॉमन सर्विस सेंटर के ही दस्तावेज पाए जाने पर विभाग ने सभी सिलेंडर को जब्त करते हुए आवश्यकत वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में अवैध तरीके से गैस की बिक्री की जा रही है। जिसमें विभागीय कर्मचारी कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति सीमा सिन्हा के साथ 19 दिसम्बर को दुकान पर कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि प्रावधानों के अनुसार कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में संचालक मात्र 7 सिलेंडर 100 किलो गैस तक का भंडारण कर सकता है। उससे अधिक के लिए विस्फोटक लाइसेंस लेना होता हैं। लेकिन यहां जांच के दौरान 151 किलो गैस पाए गए, वहीं 7 गैस सिलेंडर की जगह 11 भरे हुए थे। और अन्य खाली थे। जब्त हुए गैस सिलेंडर लगभग 41 हजार रूपए की आंकी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...