https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

रुपौंद-झलवारा सेक्शन में तीसरीलाइन जोड़ने का कार्य के कारण प्रभावित रहेगा यात्री गाड़ियों का परिचालन

बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ तक अनूपपुर। रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरीलाइन से जोड़ने का कार्य 14 से 22 दिसम्बर तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस दौरान बिलासपुर कटनी के बीच 21 गाडि़यो का परिचालन प्रभावित रहेंगा। वहीं 14 से 22 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन में समाप्त तथा चंदियारोड़ स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा चंदियारोड़-कटनी-चंदियारोड़ के मध्य रद्द रहेगी। इस दौरान रद्द होने वाली गाडियां में रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस 15 व 22 दिसम्बर को रद्द रहेगी। सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस 16 व 23 दिसम्बर को रद्द रहेगी। दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 15, 17 व 22 दिसम्बर, नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 17, 19 व 24 दिसम्बर,बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस12 व 19 दिसम्बर, पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 15 व 22 दिसम्बर, दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14 व 21 दिसम्बर, जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 16 व 23 दिसम्बर, बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस 14 से 22 दिसम्बर, रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसम्बर, गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल पैसेंजर स्पेशल 14 से 22 दिसम्बर तक रद्द रहेगी। 14 22 दिसम्बर 2021 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसम्बर, गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 16 दिसम्बर को 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, रद्द रहेगी। 19 दिसम्बर को गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 18 दिसम्बर को गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 19 दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस,17 दिसम्बर 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस एवं 18 दिसम्बर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 ने बनाया लगातार 300 दिन विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (अनूपपुर ) के अभियंताओं व कार्मिकों के समर्पण , कड़ी मेहनत और प्र...