https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

बेटे का स्वास्थ्य खराब की जानकारी पर देर रात पैदल ही मायके से अपने घर निकली महिला, डायल-100/112 जवानों ने पहुँचाया घर

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत 50 वर्षीय महिला को घर पहुँचने का कोई साधन नहीं मिलने पर पैदल ही अपने घर जा रही है, इसकी सूचना पुलिस कॉलर ने 18 दिसम्बकर को को डायल-100/112 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी। सूचना पर तत्काल अनूपपुर जिले की डायल-100/112 वाहन क्र.05 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। जिसमे तैनात आरक्षक स्वदेश चौहान और पायलेट गोविंदा सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि महिला अपने मायके में थी उन्हे जानकारी मिली कि उनके बेटे की तबीयत खराब है तो वो रात में ही घर के लिए पैदल निकल गई थी बीच रास्ते में घर पहुँचने का कोई साधन नहीं मिलने पर स्थानीय व्यक्ति ने डायल-100/112 को कॉल कर महिला को घर पहुँचाने के लिए मदद माँगी। एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने महिला को वाहन से ले जाकर 30 किलोमीटर दूर सुरक्षित उनके घर छोड़ा। महिला एवं उनके परिवार द्वारा मदद के लिए डायल-100/112 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...