https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

कोतवाली पुलिस का कारनामा एक स्थावन से पकड़े गये 6 जुआड़ी,थाना पहुंच कर हुए बटा दो जगहों में

जप्त राशि में भी 43 प्रतिशत कम हुआ अनूपपुर। जिले में अवैध कार्यो सहित अवैध खेल को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानों को निर्देशित किया गया है, लेकिन अवैध खेल को रोकते हुए कोतवाली पुलिस स्वयं ही अवैध कार्यो को अंजाम दे रहें हैं। मामला जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 7 का है, जहां कोतवाली पुलिस ने 5-6 दिसम्बलर की रात लगभग 2.30 बजे एक घर में चल रहे जुआं पर छापामार कार्यवाही करते हुए 6 जुआडिय़ों को मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नगद 10 हजार रूपए से अधिक जब्त करती है और 6 आरोपियों को मौके पर ही मुचलका जमानत दे दिया। थाना पहुंचने पर अपनी कबलियत दिखाते हुए मामले को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटते हुए जब्ती की रकम सीधे 10 हजार से घटाकर 3270 रूपए में बदल देती है और बाकी की रकम किस खाते मे जमा की गई, इसका जवाब पुलिस के पास स्वयं ही नही है। 6 दिसम्बैर को बस स्टैण्ड व आदर्श मार्ग में पुलिस के कार्यवाही नगर में की चर्चा का विषय बन हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 5-6 दिसम्बवर की रात को नगर के वार्ड क्रमांक 7 आदर्श मार्ग में ओंम प्रकाश राठौर के घर में जुआं खेले जाने की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए 6 जुआरियों जिनमें संतोष कहार निवासी पुरानी बस्ती, ओम प्रकाश पिता निवासी वार्ड क्रमांक 9 बिहारी कॉलोनी, देवआशीष पिता प्रफुलचन्द्र करमाकर निवासी चचाई रोड मढिय़ा के पास, अनुज केशरवानी निवासी वार्ड क्रमांक 8 आदर्श मार्ग, श्वैक रैकवार निवासी स्टेशन चौक एवं सूरज शिवहरे निवासी वार्ड क्रमांक 4 चचाई रोड मढिय़ा के पास पटौराटोला को मौके से जुआं खेलते पकड़ते हुए उनके कब्जे से लगभग 10 हजार से अधिक की रकम को जब्त कर सभी को मौके पर ही मुचलका जमानत में छोड़ते हुए जब्त की गई नगद रकम को लेकर थाना पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक के सामने अपने कार्यवाही की वाहवाही लूटने के लिए एक स्थान को दो अलग-अलग स्थान में विभाजित करते हुए जुआं में जब्त की गई नगद राशि में भी पुलिस स्वयं डाका डाल लेती है। जुआं की कार्यवाही में कोतवाली पुलिस का खेल पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने जुआं के खिलाफ की गई कार्यवाही में स्वयं अपराध जैसे कृत्य कर अपने पद व अधिकारियों का दुरूपयोग किया गया है। जिसकी चर्चा पूरे बाजार को गर्म किए है। पुलिस ने एक ही स्थान से पकड़े गए 6 जुआडिय़ों को दो अलग-अलग मामलो में 3-3 जुआडियों पर बांट दिया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 7 आदर्श मार्ग में ओंम प्रकाश राठौर के घर से संतोष कहार पिता लल्ला कहार निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर के कब्जे से 400 रूपए नगद, ओम प्रकाश पिता स्व. राम सिंह राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 9 बिहारी कॉलोनी के कब्जे से 650 एवं देवआशीष पिता प्रफुलचन्द्र करमाकर निवासी चचाई रोड मढिय़ा के पास से 800 रूपए नगद कुल 1850 रूपए नगद तथा दूसरे मामले में बस स्टैण्ड अनूपपुर के प्रतिक्षालय में जुआं खेलते तीन लोगो जिनमें अनुज केशरवानी पिता प्रदीप केशरवानी निवासी वार्ड क्रमांक 8 आदर्श मार्ग के कब्जे से 400 रूपए, श्वैक रैकवार पिता सुरेन्द्र रैकवार निवासी स्टेशन चौक के कब्जे से 720 रूपए एवं सूरज शिवहरे पिता गिरधारी लाल शिवहरे निवासी वार्ड क्रमांक 4 चचाई रोड मढिय़ा के पास पटौराटोला के कब्जे 300 रूपए कुल 1420 रूपए नगद सहित ताश की गड्डी जब्त करते हुए सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआं एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्तज पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन कहा कि इसकी जांच एसडीओपी से कराई जायेंगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...