https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

राजस्व, खाद्य व पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही, धान का अवैध परिवहन करते वाहन सहित 65.25 क्विंटल धान जब्त

अनूपपुर। धान का अवैध परिवहन किए जाने के मामले में 23 दिसम्बर को राजस्व, खाद्य व पुलिस की संयुक्त टीम ने बस स्टैण्ड के आगे कोतमा रोड़ में धान से लदी मिनी ट्रक को जब्त करते हुए वाहन को कोतवाली अनूपपुर के सुपुर्द किया गया है। जानकारी के अनुसार धान के अवैध भंडारण व परिवहन करने पर संबंधित व्यक्ति/दलालों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा दिए गए थे। जिस पर 23 दिसम्बर को डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 4904 में धान के अवैध परिवहन करने की सूचना पर कोतमा रोड़ अनूपपुर में रोका गया। जांच के दौरान मेटाडोर वाहन में 145 कट्टी वजन लगभग 65.25 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को जब्त कर अनूपपुर कोतवाली में खड़ा कराया गया है। वहीं चालक ने बताया कि उक्त धान अनूपपुर के व्यापारी संतोष गुप्ता के गोदाम से लोड़ कर कोतमा के व्यापारी सतेन्द्र जैन के यहां ले जाया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...