https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

अमरकंटक की जनसमस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने 10 सूत्रीय मांग का सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। अमरकंटक नगर में विभिन्नर जनसमस्यो को लेकर युवक कांग्रेस नगर ने 8 दिसम्बयर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर शीघ्र निराकरण करने की मांग की। युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हितेष तम्बोली ने बताया कि अमरकंटक में जनसमस्यों को लेकर बुधवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन ज्ञापन दिया है, जिसमे कहा गया हैं कि कपिलधारा व कोटि तीर्थ में वाहन पार्किंग बसूली गतिविधियों में अन्यत्र तरीके से पर्यटकों से पैसा वसूल किया जाता है जिससे पर्यटक अपने आपको ठगा महसूस करते हैं। दोनो ही स्थाकनों में वाहन पार्किंग को पूर्णतः निशुल्क करने, मां नर्मदा मंदिर के समीप अस्थाई रूप से नारियल प्रसाद व श्रृंगार बेचने वाले व्यापारियों के दुकानों को मंदिर के समीप स्थाई दुकान आवंटित करनें, मारवाड़ी भोजनालय जो एक परिवार ही संचालित करने की अनुमति प्रदान किया गया है जो कि नियम विरूध्द है इसे नगर परिषद अपने अंतर्गत लेकर नए प्रक्रिया से संचालित करें। अमरकंटक के शासकीय भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करनें, शासकीय निर्माण पर ठेकेदार कार्य विवरण की जानकारी स्थल पर बोर्ड लगाकर प्रस्तुत करे। आवारा मवेशी को सड़क से हटाने, पुष्कर डेम में पहले पैडल बोट की व्यवस्था थी जो पर्यटकों को आर्कषित करती थी इसी के साथ स्थानीय लोग को रोजगार भी मिलता था जिसे पुनः प्रारंभ करने, मैकल पार्क में साफ सफाई व पार्क में लगे सौंदर्य पौधे सुरक्षित करें। वार्ड नं 15 जमुनादादर में हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच, वार्ड नं 13 टिकरीटोला उत्तर तट परिक्रमा मार्ग का निर्माण जल्द कराया जाने, नर्मदा दक्षिण तट पर परिक्रमावासियों के रहने की व्यवस्था करने की मांग की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...