https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण 3 व्यावसाई पर कार्यवाई में 838 बोरी धान को जब्त

अनूपपुर। जिले में धान उपार्जन खरीदी के अंतिम तिथि तक धान के अवैध भंडारण व परिवहन की संघन जांच के निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को दिए गए है, जिस पर जिले में पंजीकृत किसानों से धान उपार्जन में धान की अवैध विक्री न कर सके। 10 दिसम्ब र को जिला मुख्याृलय में खाद्व आपूर्ति विभाग द्वारा तीन स्थानों में छापामार कार्यवाही करते हुए 838 बोरी धान को जब्त किया। जानकारी के अनुसार छापामार कार्यवाही में जिला मुख्याएलय अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 14 में व्यापारी द्वारिका प्रसाद गुप्ता की दुकान व मकान की जांच के दौरान जिसमें 736 कट्टी वजन 331.45 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाए जाने पर कार्यवाही की गई, इसी वार्ड में वाहन क्रमांक एमपी 65 एल 0128 में 38 कट्टी धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर उक्त वाहन को जब्त करते हुए कोतवाली अनूपपुर परिसर में खड़ा कराया गया, तीसरे मामले में वार्ड क्रमांक 11 बस्ती रोड अनूपपुर में किराना व्यापारी अनिल गुप्ता की दुकान व सह दुकान में खाद्य विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए 64 बोरी वजन 25.60 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाई गई, जिसे जब्त करते हुए कार्यवाही की गई है। कार्यवाई में प्रभारी जिला नागरिक आपूर्ति विभाग विजय कुमार डहेरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, कुंजन सिंह व सीमा सिन्हा शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...