https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने राजेश गौतम

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णदुत्त शर्मा की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने 6 दिसम्ब्र को घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में अनूपपुर के युवा नेता राजेश गौतम को स्था्न दिया हैं। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने जिले के युवा नेता राजेश गौतम को अपनी कार्यकारिणी में रख कर जिले के युवाओं की कार्यक्षमता को जाना हैं। अनूपपुर जिले से एकलौता नाम प्रदेश के लिया गया हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने राजेश गौतम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राजेश को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य में शामिल होने पर भाजपा युवा मोर्चा की टीम आने वाले समय में काफी मजबूत होगी और इसका लाभ संगठन को मिलेगा। युवाओं में एक अपनी अलग पहचान रखने वाले राजेश गौतम को नई जिम्मेदारी मिलने पर सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में हर्ष है। ज्ञात हो कि राजेश पिछले काफी समय से युवा मोर्चा के विभिन्न पदों में रहते हुए संगठन में सक्रिय भूमिका निभाई है और उनके कार्यों को देखते हुए संगठन में उन्हें नई जिम्मेदारी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...