https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

बिना परमिट पर दौड़ रहे 2 ट्रेलर वाहन चचाई पुलिस की कार्यवाई, न्यायालय ने 40 हजार का लगाया जुर्माना

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते टैक्टर पकड़या अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत ग्राम बकही में वाहन चेकिंग के दौरान 2 ट्रेलर वाहन परमिट,फिटनेश व लाइसेंस के वाहन को चलाते व अवैध रेत चोरी कर परिवहन करते पकड़ करने पर कार्यवाई की गई। ट्रेलर वाहन को न्या यालय में प्रस्तुटत किया गया जहां न्यायालय दोनो पर 40 हजार रूपयें का जुर्माना लगाया हैं। दोनो वाहन एक ही मालिक के हैं। थाना प्रभारी बी एन प्रजापति ने बताया कि 16 दिसम्ब र को राजेन्द्रग्राम की ओर से छत्तीसगढ़ जाने वाले ट्रेलर क्रमांक CG12-AY-7580 व ट्रेलर क्रमांक CG12AY-7579 को जांच करने पर परमिट,फिटनेश व लाइसेंस के वाहन को चलाते हुए पाए जाने पर चचाई थाना परिसर में खड़ा कराया गया व इस्तगासा धारा 56/192 - 66/192,3/181 mXA के तहत कार्यवाही की गई। जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जिस पर न्यायालय ने 25 और 15 हजार रूपयें का जुर्माना लगाया हैं। वहीं गुरूवार की दोपहर टैक्टर क्रमांक MP65 AA-1041 ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पर धारा 379 414 ता0हि0 130(3)177 4- 21 के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाई में उप निरीक्षक संजय खलको, प्रधान आरक्षक विनय त्रिपाठी, आरक्षक अब्दुल कलीम, शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...