https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

पांच माह बाद गुरूवार से शुरू होगा किरर घाट, अमरकंटक जाना होगा असान

8 जुलाई को भूस्खलन और बांध टूटने से घाट की सड़क के कटाव से आवागमन हुआ था बंद अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर से तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ और पवित्र नगरी अमरकंटक को जोड़ने वाली किरर घाट 8 जुलाई को भूस्खलन और बांध टूटने से घाट की सड़क का कटाव से आवागमन बंद हो गया था। जिसे अब पांच माह बाद गुरुवार से मार्ग खोले जाने की तैयारी में मप्र सड़क विकाश प्रधिकरण शहडोल द्वारा की जा रहीं हैं। इस मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से जिले वासियों सहित अमरकंटक जाने वाले पर्यटकों, व्यापारियों और मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र की ग्रामीण जनता को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तीन स्थानों पर किरर घाट क्षतिग्रस्त हुआ था। 9 जुलाई कलेक्टर ने से इस मार्ग को पूरी तरह से आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। राजेंद्रग्राम एवं अमरकंटक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग जैतहरी बैहार घाट होकर किया जा रहा है। यह रास्ता अधिक दूरी के साथ दुर्घटना का केंद्र बना हुआ है। नवंबर माह में पुष्पबराजगढ़ के लोगो ने किरर घाट के जल्द निर्माण किए जाने के लिए लगातार दबाब बनाते हुए धरने पर बैठे जिससे प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं शहडोल संभागायुक्ता ने किरर घाट में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा की थी जिस पर मप्र सड़क विकाश प्रधिकरण विभाग द्वारा 15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करते हुए रास्ता आवागमन के लिए खोलने का आश्वासन दिया था। मप्र सड़क विकाश प्रधिकरण के अभियंता मुकेश बेले ने बताया कि रिटेलिंग वॉल बनाने के साथ ही टूटी सड़क की मरम्मत करा ली गई है। कुछ कार्य अभी शेष हैं लेकिन अब इस मार्ग को 16 दिसम्बटर से आवागमन के लिए खोला जा रहा हैं। ज्ञात हो कि इस मार्ग को 15 दिसम्बटर को से खोला जाना था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...