https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 दिसंबर 2021

शीतलहर ने कंपकंपाया, अमरकंटक में तीन, अनूपपुर पांच डिग्री सुबह का तापमान

अनूपपुर। इस मौसम की पहली कड़ाके की ठंड रविवार सुबह रही। गुजरते साल के अंतिम दिनों में आखिरकार लोगों को कंडकडाती ठंड का अहसास होने लगा है। इस दौरान अनूपपुर का न्यूगनतम तापमान पांच और अमरकंटक का तीन डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को जिले के अमरकंटक में सुबह तापमान तीन डिग्री दर्ज हुआ। यहां घास पर ओस जम गई थी जो पूरी तरह से सफेद नजर आई। पिछले 24 घंटे से बर्फीली हवाओं से पूरा जिला ठिठुर रहा है। शनिवार से गलन भरी ठंड ने लोगों को कंपकंपाने के लिए मजबूर कर दिया।
मौसम विभाग को कड़ाके की सर्दी आने वाले तीन दिनों तक रहने का अनुमान हैं। जिस तरह से मौसम है तापमान और नीचे जाने की संभावना है। ऐसे में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच पलटकर आई कड़ाके की ठंड के दौरान लोगों को भारी ठंड का सितम झेलना पड़ सकता है और पवित्र नगरी अमरकंटक के मैकल पर्वत पर यहां तापमान शून्य डिग्री से नीचे जाने की संभावना बनी हुई है। रविवार सुबह नर्मदा तट रामघाट मैदान और शासकीय उद्यान में पौधों और घास पर जमी ओस बर्फ की तरह नजर आई। उत्तर-उत्तर- पूर्व से चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड बढ़ी है। जिले का पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र सबसे अधिक ठंड से रविवार को प्रभावित रहा। यहां फसलों पर पाला पड़ने की भी संभावना बन गई है। ग्रामीण अंचल में सुबह धान के पैरा में खर्रा पड़ गया था। रविवार सुबह ठंड का आलम यह था कि लोग अलाव तापते नजर आए। सुबह धूप निकलने पर लोग दोपहर को भी घर के बाहर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे फिर भी शीतलहर परेशान करती रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...