https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

समिति का सर्वेयर जिस धान की गुणवत्ता को कर रहा पास भंडारण केन्द्र का सर्वेयर कर रहा फेल

बिना चढ़ोत्त रीय के पास नही होती धान अनूपपुर। जिले में बनाए गए धान उपार्जन केन्द्रो से किसानो की धान खरीदी की जाने के बाद उक्त धान के भंडारण के बाद भंडारण स्थल पर मौजूद सर्वेयर द्वारा धान को रिजेक्ट करते हुए बिना किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर किए स्वयं ही पंचनामा तैयार कर ट्रक को वापस किए जाने का खेल जमकर खेला जा रहा है। धान खरीदी प्रभारियों से बात करने पर मामला सामने आया कि निजी कंपनियों के सर्वेयर द्वारा दक्षिणा की मांग करने तथा मांग पूरी नही होने पर ट्रक में भरी धान को रिजेक्ट किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी सर्वेयरों द्वारा धान पास करने के एवज में रूपयों की मांग का कई वीडियों व ऑडियों वॉयरल हुआ था। यह है मामला जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र राजेन्द्रग्राम से 9 दिसम्बार को किसानो से खरीदी गई धान को ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 8688 में 900 बोरी वजन 360 क्विंटल भर कर सजहा वेयर हाउस भेजा गया, जहां सर्वेयर द्वारा धान को रिजेक्ट करते हुए स्वयं ही पंचनामा तैयार कर ट्रक को वापस राजेन्द्रग्राम धान खरीदी केन्द्र भेज दिया गया, इसी तरह 10 दिसम्बकर को धान खरीदी केन्द्र पटनाकला केन्द्र क्रमांक 1 से ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 6888 में लगभग 400 बोरी धान सजहा वेयर हाउस भेजा गया, जहां वाहन में लोड़ भरी को भी सर्वेयर ने रिजेक्ट दिया। पूरे मामले में सजहा वेयर हाउस में निजी कंपनी के सर्वेयर जितेन्द्र पटेल व कौशल पटेल द्वारा राजेन्द्रग्राम से सजहा वेयर हाउस पहुंची ट्रक को रिजेक्ट कर स्वयं ही पंचनामा बनाते हुए बिना किसी सक्षम अधिकारी को सूचना दिए ही धान राजेन्द्रग्राम उपार्जन केन्द्र वापस कर दिया गया है, जबकि उपार्जन केन्द्र से भंडारण के लिए पहुंची धान रिजेक्ट होने के बाद भंडारण स्थल पर अपग्रेड किया जाना है। वहीं ट्रक धान उपार्जन केन्द्र राजेन्द्रग्राम पहुंची, जहां उपार्जन समिति द्वारा उक्त धान को पास करते हुए फिर से सजहां वेयर हाउस भंडारण के लिए भेज दिया गया है। समिति के सर्वेयर करते पास, भंडारण सर्वेयर कर रहे फेल समिति स्तरीय खरीदी के सर्वेयर जहां किसानो की धान की गुणवत्ता को परखने के बाद ही उनकी खरीदी की जा रही है, वहीं भंडारण केन्द्र में मौजूद सर्वेयर समिति के सर्वेयर की जांच चुनौती देते हुए उन्हे फेल कर रहे है। जिससे धान खरीदी प्राभरियों को लगातार परेशान होना पड़ रहा है, जो धान उपार्जन के कार्यो को छोड़कर भंडारण केन्द्रों के चक्कर काटने में लगे हुए है। सर्वेयर द्वारा धान को पास, फेल करने का खेल सिर्फ रूपयों के लिए किया जा रहा है। पिछले वर्ष धान उपार्जन के समय सर्वेयरों द्वारा किसानो व खरीदी प्रभारियों से रूपयों की मांग को करने का ऑडियों व वीडियों सोशल मीडिया में जमकर छाया रहा है। कलेक्ट र सोनिया मीना ने कहा कि इस सम्बहध में जानकारी लेकर दोषियो पर कार्यवाईकी जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...