https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

अमरकंटक दर्शन के लिए जा रही दशनार्थियों से भरी बस पलटी

अनूपपुर। अमरकंटक दर्शन के लिए दशनार्थियों से भरी बस 21 दिसम्बर की दोपहर 3 बजे के आसपास भुंडाकोना घाट मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार लगभग 15-16 यात्रियों को चोटे आई। इनमें चार दशनार्थियों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें अमरकंटक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया है। जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बताया कि पूना से अमरकंटक आ रही बस क्रमांक एमपी 13 पी 9527 भुंडाकोना घाट के मोड़ पर चढ़ाई के दौरान तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 40 यात्री सवार थे। इनमें लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों को चोटें आई है। अन्य को हल्की चोटे हैं। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर अमरकंटक पुलिस की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल भेजकर इलाज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...