https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

हलचल अनूपपुर की खबर का असर: नरेश ट्रेवल्स रायपुर की बस पर आरटीओ ने की कार्यवाई

पर्यटन परमिट का उल्लंघन कर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर नरेश ट्रेवल्स रायपुर की बस पर आरटीओ की कार्यवाई अनूपपुर। मध्य-प्रदेश व अन्य सीमावर्ती राज्यों से संचालित होने यात्री बसे पर्यटन परमिट का सहारा लेते हुए अवैध रूप से प्रतिदिन संचालन कर यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ करने की खबरे हलचल अनूपपुर ने प्रकाशित किया था, जिस पर जिला परिवहन विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पर्यटन परमिट के बसों की जांच 24 दिसंबर की सुबह लगभग 3 बजे अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट खूंटाटोला के पहले ही चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान नरेश ट्रेवल्स रायपुर की बस क्रमांक सीजी 08 एएन 9753 को रोककर जांच की गई। जिसमे क्षमता से अधिक सवारी बैठने तथा पर्यटन परमिट की शर्तो का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए बस को जैतहरी थाना में खड़ा कराया गया है। चेकपोस्ट पर खड़े हुए सवाल मामले में पर्यटन परमिट प्राप्त कर जगह-जगह यात्रियों को बैठाने तथा प्रतिदिन अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट खूंटाटोला को पार करने पर चेक पोस्ट प्रभारी आकाश सिरोले पर कई आरोप लगे है। जिसके बाद जिला परिवहन अधिकारी आरएस चिकवा ने लिपिक चंद्रभान सिंह के साथ जैतहरी से पुलिस बल लेकर छत्तीसगढ़ से आने वाली पर्यटन परमिट की बसों की जांच के लिए खूंटाटोला चेक पोस्ट के पहले की चेकिंग की गई। जहां अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट खूंटाटोला पार करते हुए नरेश ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 08 एएन 9753 को रोक लिया गया। पर्यटन परमिट के उल्लंघन पर जब्त की गई बस जांच के दौरान बस के अंदर क्षमता से अधिक सवारी मिलने तथा पर्यटन परमिट की शर्तो का उल्लंघन करते पाया गया। बस रायपुर से आयोध्याक जा रहीं थी, जिसमे कई यात्री रीवा, इलाहाबाद के मिले। जहां चालक बस को जगह-जगह रोकते हुए सवारियों को बैठाते हुए आ रहा था। जानकारी के अनुसार बस में बैठे कई लोग मजदूर थे, जो छत्तीसगढ़ से काम की तलाश में उत्तरप्रदेश सहित रीवा व इलाहाबाद जा रहे थे। प्रतिदिन करते है बस का संचालन नियम के अनुसार पर्यटक परमिट की कई बसे जो छत्तीसगढ़ होते हुए अंतर्राज्यीय परिवहन चेक पोस्ट खूंटाटोला को पार करते हुए रीवा होते हुए उत्तरप्रदेश व वापस उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ प्रतिदिन संचालन किए जाने की लगातार शिकायत स्टेज केरिज परमिट के संचालको द्वारा की गई। जिनमें रायपुर के नरेश ट्रेवल्स की चार यात्री बसे, राजधानी ट्रेवल्स बिलासपुर की चार बसे, रितिका बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, पुष्पराज बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, शताब्दी टे्रवल्स कानपुर की दो यात्री बसे है। जो नियमित रूप से रायपुर बस स्टैण्ड से एवं बिलासपुर बस स्टैण्ड से प्रतिदिन आना जाना कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...