https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

समय- सीमा बैठक में प्रकरणों के लंबित होने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

अनूपपुर। राजस्व, सामान्य प्रशासन विभाग, खाद्य तथा नगरीय निकायों में सीएम हेल्पलाईन लंबित आवेदन प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर 20 दिसम्बलर को समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए निराकरण के सार्थक प्रयास कर विभागीय ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। सीएम हेल्पलाईन, टीएल, जनसुनवाई तथा समाधान ऑनलाईन विशयक प्रकरणों की सघन समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर लंबित स्थिति से प्रदेश स्तर पर जिले की छवि को विपरीत स्थिति का सामना करना पड़ता है। प्रकरणवार विभागीय अधिकारियों को लंबित स्थिति का निराकरण करने, कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराने अधिकारियों को मैदानी क्षेत्र का सतत भ्रमण करने तथा भ्रमण के दौरान बिना मास्क वाले लोगों व दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही व जुर्माना लगाने के साथ ही सम्पूर्ण जिले में रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव आवश्यक उपाय का पालन जरूरी हो गया है। स्कूलों, कॉलेजों, खाद्यान्न हितग्राहियों को मास्क के अनिवार्य पालन के लिए प्रेरित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नसबंदी शिविर में डॉक्टरों की समय पर उपलब्धता करने के तथा नसबंदी शिविर के हितग्राहियों के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार रखने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा को दियें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने सेक्टर अधिकारियों को आवंटित क्षेत्र का भ्रमण सुनिश्चित करने तथा लोगों से संवाद कर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने की बात कहीं। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाहियां की जांए तथा जिले में लागू धारा 144 के उल्लंघन होने पर प्रकरण दर्ज कराया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...