https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 दिसंबर 2021

गाड़ी एक नियम दो, पश्चिम मध्य समान्य टिकट पर यात्रा, दपूम रेल्वे में बिना आरक्षण नहीं चढ़ सकते

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बाद रेल्वेग ने यात्रियों गाडि़यो का परिचालन कुछ हद तक चालू किया हैं किन्तु अपने शर्तो में जिससे आम जनता परेशान हैं। एक रेल्वेक दो नियम जहां एक रेल जोन अपने जोन से समान्य टिकट देकर यात्रियो की यात्रा सुगम कर रहा हैं तो दूसरे जोन प्रतिबंध लगा रखा हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल- बिलासपुर, जबलपुर-अंबिकापुर गाड़ी में समान्या टिकटे देकर यात्रियो की यात्रा सुगम कर रहा तो दूसरी ओर दक्षिण पूर्व मध्य- रेल्वेड बिना आरक्षण के प्रवेश नहीं दे रहा। दस सम्बसध में यात्रा कर रहें यत्रियों ने बताया कि कटनी से अनूपपुर आने के लिए हमें समान्यं टिकट मिल जाती हैं किन्तु अनूपपुर से कटनी की यात्रा बड़ी कठीन हैं बिना आरक्षण के यात्रा नहीं कर सकते। एक रेल जोन में नियम अलग दूसरे में अलग यह रेल्वेो का कैसा नियम जिससे यात्रियों को परेशानी हो। देश में कोराना की तीसरी लहर की आंशका की फिर लाकडाउन न लगे नहीं तो समान्यय वर्ग सड़क पर होगा तो दूसरी ओर रेल्वे ने समान्य यत्रियों की जेबे हल्कीे कर अपनी आमदनी बढ़ा रहा हैं। इसके लिए जनप्रतिनिधि दायित्व है की क्षेत्र के यात्रियो की समस्या् का समाधान करायें। आज जब जबलपुर जोन ने अपने यहां से चलने वाली गाड़ी में समान्यष टिकट चालू कर दिया तो बिलासपुर जोन क्यों यात्रियों से खून निकाल रहा हैं। 2 वर्ष बाद भी रेल यातायात पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया हैं अभी कई या‍त्री गाडि़यो का परिचालन शुरू नहींकिया गया हैं। ऐसा लगता हैं कि बिलासपुर कटनी सीआईसी रेल सेक्शन के लोगो को परेशान करने में लगा हुआ है। सभी बंदिसे इसी मार्ग में हैं। जनप्रतिनिधियो के मूक का फायदा रेल्वेन उठा रहा हैं। वर्षो से इस क्षेत्र के लोगो ने चिकित्‍सा सुविधा के लिए सीधे नागपुर के लिए गाड़ी की मांग कर रहें हैं किन्तु इसे बार-बार अनसुना कर सब्र की परिक्षा ले रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...