https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मियों ने 2 माह का वेतन न मिलने काम बंद कर बैठे हड़ताल पर

सिविल सर्जन ने तीन दिवस के अंदर भुगतान करने का मिला आश्वासन अनूपपुर। जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मियों ने अपने दो माह के मानदेय का भुगतान नहीं होने से नाराजगी जताते हुए 13 दिसम्बर को कार्य से बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गए। जिसके कारण सुबह से लेकर शाम तक जिला चिकित्सालय परिसर में सफाई कार्य नहीं हो सकी। जिसके कारण सामान्य वार्ड से लेकर संवेदनशील वार्ड में भी गंदगी भरी पड़ी रही। इससे मरीजों के साथ परिजनों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सफाई कर्मियों ने मांग थी कि जब तक जिला चिकित्सालय प्रबंधक उनके मानदेय का भुगतान नहीं करता है तब तक कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सफाई कर्मियों ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। लेकिन सिविल सर्जन ने स्पष्ट जानकारी देने के बजाय असमंजस्यता में जवाब दिया, जिससे सफाई कर्मियों की नाराजगी और बढ़ गई। सफाई कर्मियों ने जब तक वेतन का भुगतान नहीं तब तक कार्य नहीं की बात कहते हुए विरोध प्रदर्शन करते रहे। सफाई कर्मियों का कहना था कि जिला चिकित्सालय के अवलोकन में आए जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह के समक्ष भी सफाई कर्मियों ने दो माह के वेतन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर दो दिनों में भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन चार दिन बीत चुके हैं। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में 2 सुपरवाईजर एवं 34 सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कार्य किया जाता है। जहां 2 माह के वेतन न मिलने के कारण उन्हे आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। जिस पर सफाई कर्मियो ने तत्काल भुगतान कराए जाने की मांग की गई। जिस पर सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते बजट नही आने का कारण बताया गया। लेकिन दोपहर तक बजट आ जाने के बाद उन्होने तीन दिन के अंदर सफाई कर्मचारियेां को भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...