https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

खनिज रेत, पत्थर, गिट्टी के प्रकरणों से वसूला गया साढ़े आठ लाख से भी अधिक का जुर्माना

अनूपपुर। जिले में अवैध खनिज रेत, पत्थर, गिट्टी के 22 प्रकरणों से माह नवम्बर में साढ़े आठ लाख से भी अधिक का जुर्माना खनिज विभाग ने वसूला जिसे शासकीय कोष में जमा कराई गई है। खनि अधिकारी आशा लता वैद्य ने बताया है कि मप्र शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के मार्गदर्शन में माह नवम्बर 2021 में खनि विभाग द्वारा 8 लाख 64 हजार 500 रुपये की जुर्माना वसूली कर राशि शासकीय कोष में जमा कराई गई है। 01 से 30 नवम्बर तक खनिज विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए रेत के 7 प्रकरणों का निराकृत कर 70 हजार रुपये, पत्थर के 12 प्रकरणों का निराकरण कर 7 लाख 16 हजार 500 रुपये एवं गिट्टी के 3 प्रकरणों के निराकरण में 78 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 ने बनाया लगातार 300 दिन विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (अनूपपुर ) के अभियंताओं व कार्मिकों के समर्पण , कड़ी मेहनत और प्र...