https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

खेलो और समाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने अनूपपुर में रेलवे इंस्टिट्यूट को मिली मंजूरी, पीएनएम की बैंठक में हुआ निर्णय

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में 21 एवं 22 दिसम्बर को जोनल स्तर पर दो दिवसीय पीएनएम (परमानेंट नेगोशियेशन मशीनरी) बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य रेलवे संगठन के मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के मध्य विचार विमर्शों के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाना होता है। अध्यक्षता आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की। बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, नागपुर मंडल समन्वयक पितांबर लक्ष्मी नारायण, बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार, रायपुर मंडल समन्वयक डी विजय कुमार केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन, केंद्रीय पदाधिकारी विजय अग्निहोत्री, रवि धल, अनूपपुर से लक्ष्मण राव, राजकुमार संडे, भीमराव बोदलकर, बीडी प्रसाद, रमेश पटनायक,एसएम पटनायक, इंदल दमाहे उपस्थित रहें। दो दिवसीय जोनल पीएनएम बैठक में अनूपपुर एवं कोरबा में रेलवे इंस्टिट्यूट को मान्यता देते हुए उसके विकास एवं सदस्यता अन्य अधिकार अब मंडल स्तर को दे दिए गया। अनूपपुर में रेलवे इंस्टिट्यूट की मंजूरी 2015 में मिली थी किन्तुर किन्हीं कारणों से नहीं हुआ था। बुधवार की बैठक में इसकी मंजूरी के बाद अब समाजिक, संस्कृत गतिविधियों के साथ रेल कर्मीर्यो के परिवारों की महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई के साथ अन्यम गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। रेल कर्मचारी के हितों के लिए प्रमुख स्टेशनों में ओपन जिम लगाने हेतु स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर एनएफआईआर के प्रयास से विगत 9 नवंबर को जारी आदेश के तहत सभी रेलवे आवासों में नवीन वायरिंग के समय 3 ऐसी पॉइंट लगाए जाएंगे, रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर निर्मित कटनी टीटी रेस्ट हाउस का उद्घाटन 27 दिसंबर को किया जाएगा। बिलासपुर टीटी रेस्ट हाउस में एसी जल्दी से लगाए जाएंगे, झारसुगड़ा, राउरकेला के टीटी रेस्ट हाउस के व्यापक सुधार मंजूरी दी गई, 400 खाली पदों के लिए विभागिय परीक्षा (जीडीसी) की परीक्षा कार्यवाही तत्काल करने,साथ ही अनूपपुर सहित सभी रेल कॉलोनी के आवास मरम्मत के कार्य मजदूर कांग्रेस के सर्वे के आधार पर किए जाने पर सहमति बनी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...