https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

कोतमा पुलिस ने कबाड़ से भरा मिनी ट्रक सहित पीकअप किया जब्त

तीन के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने कबाड़ से लोड़ मिनी ट्रक एवं एक पिकअप वाहन को जब्त करते हुए वाहनों में लोड़ कबाड़ चोरी का होने की संदेह पर दोनो वाहनों को कोतमा थाना में खड़ा कराते हुए तीन के खिलाफ धारा 41(1-4) जा.फौ./378 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार 18 दिसम्बार की दोपहर गश्त के दौरान पुलिस ने अकरम पेट्रोल पंप के पास मुखबिर की सूचना पर पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 0296 को नाकाबंदी कर पकड़ा गया, जिसमें चालक मुकेश जायसवाल पिता शरीमन जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी गणेश नगर कोतमा वार्ड क्रमांक 8 से पिकअप वाहन में लोड़ कबाड़ से संबंधित वैद्य दस्तावेज की मांग की गई, चालक ने मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया जिस पर पिकअप वाहन को थाना परिसर में लाकर उसकी जांच की गई, जांच में एक डोजर चैन सेट, तार के दो बंडल व 3 नगर कचल प्लेट लोड़ थे। दूसरे मामले में 17 दिसम्बर की रात बजाज शेरूम के पास एक ट्रक खड़ा मिला, जहां ट्रक क्रमांक एमएच 04 ईएल 5680 में कबाड़ लोड़ था। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए उसे कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया। जांच के उपरांत ट्रक में रोलर पाईप, गुटका, लोहे की चादर, मशीन पाट्र्स, कूलर, पंखा व अन्य लोहे का सामान वजन 6 टन लोड़ था। जिसके बाद 18 दिसम्बर को ट्रक चालक पंकज कुमार पटेल पिता नरेश कुमार पटेल निवासी सिंगल दीप पटेल मोहल्ला थाना पनागर जिला जबलपुर थाना में उपस्थित होकर ट्रक में लोड़ कबाड़ को अजय ताम्रकार के कबाड़ दुकान कोतमा से ले जाना बताया था। पुलिस ने दोनो ही मामलो में आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4) जा.फौ./378 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...