https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

आयोग के निर्देशों की अवहेलना,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अबतक पत्रकारों को नहीं दी गई जानकारी

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पूरे प्रदेश मैं ग्रामीण स्तर पर हलचल बढ़ गई है। अबतक सभी को पंचायत चुनाव संबंधित जानकारी भी हो गई। वहीं घोषणा के साथ ही आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पत्रकारों को समय पर सूचनाएं नहीं दी जा रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दिन तथा नामांकन दाखिल होने के पहले पत्रकार वार्ता करके चुनाव प्रबंधन की जानकारी देना जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक हैं। किन्तुच अबतक इसका पालन नहीं किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकृत रूप से निर्वाचन संबंधी कोई भी सूचना मीडिया को उपलब्ध नहीं करा रही हैं। जिले में दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होना हैं। जिसकी निर्वाचन प्रक्रिया 13 दिसम्बीर से प्रारभ्भन हो चुकी हैं। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दूसरी बार पत्रकार वार्ता कर चुनाव प्रबंधन की जानकारी देना चाहिएं था, लेकिन अनूपपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अबतक कोई जानकारी पत्रकारों को उपलब्धब नहीं करा सकी हैं। एैसे में जिला निर्वाचन अधिकारी की जानकारी व कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं। क्याक निष्प‍क्ष और सही ढ़ग से निर्वाचन हो पायेगा। जानकारों की माने तो चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्रकारों को चुनाव आर्दश आचरण सहिता सहित चुनावो संबधित जानकारी देनी चाहिएं। दूसरी बार नामांकन दाखिल होने के पहले पत्रकार वार्ता कर चुनाव प्रबंधन की जानकारी देना जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक होता हैं। किन्तुआ अब जिले में की गई तैयारियों की जानकारी देने से बच रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...