https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

जिला पंचायत का एक, जनपद सदस्यर के 6 एवं पंच के 295 वार्ड में नहीं होगें मतदान

अनूपपुर। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित सीटों पर निर्वाचन रोक के बाद जिले में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित जिला पंचायत में एक वार्ड जनपद पंचायत सदस्यों के 6 वार्ड एवं पंच के लिए 295 वार्डो में निर्वाचन की प्रक्रिया रोक दी गई हैं। वहीं सरपंच के लिए कोई पंचायत में ओबीसी आरक्षित नहीं था। ज्ञात हो कि जिले में जिला पंचायत के 11 सदस्य , 4 जनपद पंचायतों में 77 सदस्योंत, ग्राम पंचायतों 279 सरपंच एवं 4494 पंच के लिए निर्वाचन होना था। जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत में एक वार्ड जो जनपद पंचायत अनूपपुर में वार्ड क्रमांक 2 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। जनपद पंचायत अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ में कोई भी वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं था। जनपद पंचायत जैतहरी में 4 वार्ड हैं जिसमें वार्ड क्रमांक 8,18,22 एवं 23 हैं। कोतमा जनपद पंचायत में 2 वार्ड जिसमें वार्डक्र मांक 1 और 6 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन सभी निर्वाचन पर क्यों पर रोक लगा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...