https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 26 दिसंबर 2021

चार पहिया वाहन एवं स्कूटी के आमने सामने भिड़त, एक गंभीर घायल

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा कुटी के पास 26 दिसम्बर की दोपहर चार पहिया वाहन ने स्कूटी के आमने सामने भिड़त हो गई। जिसमे स्कूटी में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, आसपास के लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 एवं 184 एमव्ही एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार बाबा कुटी के पास ममता यादव पिता विनोद यादव निवासी वार्ड क्रमांक 12 अनूपपुर स्कूटी से रविवार की दोपहर अनूपपुर से अमलाई जा रही थी, जहां बाबा कुटी के पास सामने से आ रहा चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 सीएल 4773 का चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए सामने से ठोकर मार दिया था, जिससे स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही ममता यादव गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...