https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

जिले भर के नगरिय निकायों में प्लॉग रन के तहत दिया गया स्वच्छता संदेश

जिला मुख्या लय के सामतपुर तालाब में जन सहभागिता से किया गया श्रमदान,दिलाई गया स्वच्छता संदेश अनूपपुर।स्वच्छता अभियान में जन-जन की सहभागिता करने के लिए 25 दिसम्बलर को पूरे मध्यप्रदेश में दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम के तहत जिले भर की नगरिय निकायों अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, पसान, अमरकंटक, डोला, बनगवां में स्वच्छता रैली निकाली गई। और लोगो को समझाइश दी गई कि कचरा कूड़ेदान में ही डालें जिससे स्वच्छ व निरोग रहें।
इस दौरान जिला मुख्याॉलय अनूपपुर के वार्ड क्र. 1 में सामतपुर तालाब में श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अभियान में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने पहुंचकर प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा शहरवासियों से स्वच्छता में सहयोग की अपील की। इसके साथ ही प्लॉग रन के तहत स्वच्छता का संदेश देने जन समूह ने सामतपुर तालाब से नगर पालिका अनूपपुर तक दौड़ का आयोजन हुआ। नगर परिषद अमरकंटक में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। जो पंडित दीनदयाल चौक से पूरे नगर में भ्रमण करते हुए नर्मदा मंदिर तक गई। इस दौरान आसपास की साफ सफाई भी करते जा रहे थे। लोगों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अमरकंटक में बाहर से आने वाले यात्रियों को कचरा कूड़ेदान में ही डालने की समझाइश दी गई। जिससे अमरकंटक स्वच्छ व निरोग रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...