https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

अपडेट: खाद्य मंत्री गुरुवार को जिले को समर्पित करेंगे सीटी स्कैन मशीन,चिकित्सालय में मिलेगी सुविधा

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का 3 दिवसीय दौरा अनूपपुर। कोरोना संक्रमण काल के पूर्व से लेकर अब तक लगातार जिला चिकित्सालय को अपडेट करने के साथ ही संसाधनों और सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। जहां 2 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के प्रयास के साथ ही अब सीटी स्कैन मशीन की सुविधाएं प्रारंभ की जा रही हैं। जिसमे जिला चिकित्साीलय में जरूरतमंद भर्ती मरीजों को कम कीमतों पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। सीटी स्कैन सेंटर को संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने बताया है कि राज्य शासन के प्रयासों से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जन भागीदारी के तहत श्रीजी हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा स्थापित सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ 30 दिसंबर गुरुवार को प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि सीटी स्कैन सुविधा का लाभ जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को दिया जायेगा। वहीं ट्रामा सेंटर में आने वाले दुर्धटना प्रकरण में मरीज को यह सुविधा चिकित्सक की सलाह पर दी जाएगी। यह मशीन लेटेस्ट अपडेट वर्जन की है। उन्होंने बताया कि इंस्टालेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनभागीदारी से चलने वाले सीटी स्कैन सेंटर को निजी सेंटर की तर्ज पर सर्व सुविधायुक्त बनाया गया है, जिसमें स्टॉफ की व्यवस्था रहेगी जो पूरे दायित्वों को संभालेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सिटी स्कैन की कमी को महसूस करते हुए शासन द्वारा जिला चिकित्सालय को सीटी स्कैन मशीन की सौगात दी गई है। डॉ. एस.सी. राय ने बताया है कि जिला चिकित्सालय में लगाई गई सीटी स्कैन मशीन में एक दिन में 200 लोगों की जांच की जा सकेगी। पूरी तरह साउण्ड प्रूफ है। यह 24 घंटे एक्टिव मोड में रह सकती है। इसके तापमान को मैनटेन करने के लिए एसी लगाए गए हैं। वहीं जांच के दौरान पॉवर ऑफ होने पर भी मशीन को पॉवर सप्लाई के लिए यूपीएस लगाया गया है। यह यूपीएस करीब 3 से 4 घंटे बिजली सप्लाई से पांच लोगों की सीटी स्कैन कर सकेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का 3 दिवसीय दौरा प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 30 दिसंबर को 11 बजे कोतमा में आयोजित राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे,1 बजे संगठनात्मक बैठक में, अपराहन 2 बजे खूंटाटोला में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। खाद्य मंत्री 31 दिसंबर को 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे, परासी में रात्रि विश्राम करेंगे, 1 जनवरी को प्रातः 11:30 ग्राम संगवा पंचायत डोंगरा टोला में विधायक निधि से निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे, अपराहन 12 बजे तुममीवर में आदिवासी बस्ती मद से स्वीकृत पीसीसी सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में अपराहन 1:15 बजे अमिलिया में हाट बाजार शेड भूमि पूजन कार्यक्रम में व अपराहन 2:15 पर डोंगरा टोला के उमरिया टोला में खनिज प्रतिष्ठान मत से स्वीकृत नवीन पुल का भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...