https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 दिसंबर 2021

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिले में 8 हजार से अधिक पंचायत प्रतिनिधी के लिए, 4.38 लाख से अधिक मतदाता डालेगे वोट

अनूपपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु राज्यक निर्वाचन आयोग की घोषण के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं। अनूपपुर जिले में दूसरे और तीसरे चरण में वोट डाले जायेंगे। जिसमें जिला पंचायत के लिए 11 सदस्यु, 4 जनपद पंचायतों में 77, ग्राम पंचायतों 279 सरपंच एवं 4494 पंच के लिए निर्वाचन होगा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व निर्वाचन आयोग ने नवीन परसीमन में चुनाव कराने की तैयारी की थी जिसमें जिले में 281 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होते। निर्वाचन आयोग 2014 के परसीमन में चुनाव के फैसले से जिले में अब 279 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगें। जिसमें 4 लाख 38 हजार 869 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिले में जनसम्प र्क अधिकारी पद रिक्तु होने से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां के सम्बकध में जानकारी उपलब्ध् नहीं हो सकीं हैं। जानकारी अनुसार 4 दिसम्बगर को राज्यि निर्वाचन आयोग की घोषण के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। अनूपपुर जिले में दूसरे चरण 28 जनवरी एवं तीसरे चरण 16 फरवरी को 4 लाख 38 हजार 869 मतदाता 4 हजार 861 पदो के लिए उम्मीूदवारों के भाग्यन का फैसला करेंगे। जिसमें अनूपपुर में पुरूष 38453,महिला 38946 अन्यह 66, पुष्पोराजगढ़ पुरूष 80536 महिला 82928 अन्य 16, कोतमा पुरूष 21439 महिला 21517 अन्य3 1 एवं जैतहरी में पुरूष 77516 महिला 77499 अन्य8 12 कुल पुरूष मतदाता 2 लाख 17 हजार 944 महिला 2 लाख लाख 890 अन्यम 35 सकल मतदाता 4 लाख 38 हजार 869 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर जिला पंचायत के लिए 11 सदस्यों् 4 जनपद पंचायतों में अनूपपुर 17 पुष्प्राजगढ़ 25 कोतमा 10 एवं जैतहरी में 25 कुल 77 सदस्योंू के लिए बोट डालेंगे। वहीं सरपंच और पंच में जनपद पंचायत अनूपपुर में सरपंच 49 पंच 826, पुष्पयराजगढ़ 119 सरपंच 1827 पंच, कोतमा में 31 सरपंच 478 पंच एवं जनपद पंचायत जैतहरी में 80 सरपंच 1363 पंच के लिए मतदान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...